The Lallantop
Advertisement

रहाणे आउट होकर चले गए, अंपायर्स ने ड्रेसिंग रूम से बुलाकर बैटिंग करा दी!

रणजी ट्रॉफ़ी में एक के बाद एक घटिया अंपायरिंग के नमूने दिख रहे हैं. मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच में अंपायर के फैसलों ने खूब चर्चा बटोरी. यहां अजिंक्य रहाणे को आउट देने के बाद, ड्रेसिंग रूम से बुलाकर बैटिंग करा दी गई.

Advertisement
Ajinkya Rahane
अजिंक्य रहाणे को वापस बुलाकर बैटिंग कराई गई (स्क्रीनग्रैब, फ़ाइल)
pic
सूरज पांडेय
24 जनवरी 2025 (Published: 08:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर. रणजी ट्रॉफ़ी का ये मैच खूब चर्चा बटोर रहा है. जम्मू-कश्मीर के बोलर्स ने मुंबई के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियान ही रन बना पाए. हालांकि, इस मैच के दौरान खराब अंपायरिंग भी चर्चा के केंद्र में रही.

बात मुंबई की दूसरी पारी की है. कप्तान अजिंक्य रहाणे बैटिंग कर रहे थे. जब रहाणे का स्कोर 29 गेंदों पर 16 रन था, तभी उन्हें आउट दे दिया गया. रहाणे आउट होकर वापस चले. उधर से अगले बैटर के रूप में शार्दुल ठाकुर की एंट्री हुई. शार्दुल क्रीज़ की ओर का आधा सफर तय कर चुके थे. जबकि रहाणे वापस ड्रेसिंग रूम में.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े लूट... कश्मीर के खिलाफ़ ऐसी अंपायरिंग, प्लेयर्स के साथ फ़ैन्स भी भड़के

लगभग तीन मिनट के बाद पता चला कि ये नो-बॉल थी. और रहाणे आउट ही नहीं थे. रहाणे को ड्रेसिंग रूम से बुलाकर बैटिंग दी गई. जबकि शार्दुल को बीच रास्ते से वापस जाना पड़ा. हालांकि, रहाणे इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए. वह 36 गेंदों पर 16 रन बनाकर ही आउट हो गए. इस मैच में अंपायरिंग की और भी शिकायतें देखी गईं.

मुंबई के ही बैटर श्रेयस अय्यर पर अंपायर के फैसले ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था. मुंबई वाले पहली पारी में 120 रन पर सिमटे थे. जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 206 रन बनाए. फिर आई मुंबई की दूसरी पारी. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद हाल बिगड़ गया. 57 रन तक आते-आते टीम ने तीन विकेट गंवा दिए. श्रेयस अय्यर बैटिंग पर आए. इन्होंने पहली चार गेंदों पर आठ रन बना लिए. फिर आई पांचवीं गेंद.

उमर नज़ीर की इस गेंद को अय्यर ने कवर्स की ओर ड्राइव करने का प्रयास किया. लेकिन गेंद सीधे विकेट-कीपर कन्हैया के दस्तानों में चली गई. जोरदार आवाज़ के बावजूद अंपायर एस रवि ने अय्यर को आउट नहीं दिया. इस फैसले से ना सिर्फ़ क्रिकेटर्स बल्कि फ़ैन्स भी बहुत निराश हुए.

वीडियो: INDvsAUS: भारतीय खिलाड़ियों पर हुई रंगभेदी टिप्पणी, रहाणे ने शिकायत कर दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement