The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाले को पुलिस ने दबोचा

टीम इंडिया के पाकिस्तान से मैच हारने पर की थी भद्दी टिप्पणी.

Advertisement
Img The Lallantop
मुंबई पुलिस ने विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है (साभार: आजतक)
pic
आयूष कुमार
10 नवंबर 2021 (Updated: 10 नवंबर 2021, 02:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को ट्रोल किया जाने लगा. उनके लिए एक से एक वाहियात बातें कही गईं. खिलाड़ी तो खिलाड़ी उनके परिवारों को भी नहीं बख्शा. यहां तक कि व‍िराट कोहली की बेटी के लिए रेप की धमकी दी गई. ऐसे एक सिरफिरे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि इस शख्स ने विराट कोहली की बेटी के लिए रेप वाली टिप्पणी सोशल मीडिया पर की थी. पुलिस ने उसे हैदराबाद से दबोचा जिसके बाद आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है. महिला आयोग ने की थी शिकायत महिला आयोग ने इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा था,
विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को जिस तरह ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई वो बेहद शर्मनाक है. इसी टीम ने हमें हज़ारों बार गौरवांवित महसूस कराया है, हार पर ये घटियापन क्यों? मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, 9 महीने की बच्ची को रेप की धमकी देने वाले सभी गिरफ्तार हों! विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को जिस तरह ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई वो बेहद शर्मनाक है। इसी टीम ने हमें हज़ारों बार गौरवांवित महसूस कराया है, हार पे ये घटियापन क्यों? मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, 9 महीने की बच्ची को रेप की धमकी देने वाले सभी गिरफ्तार हों! pic.twitter.com/WhLrK4MTME — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 2, 2021
इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को पकड़ा. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस आरोपी का नाम रामनागेश श्रीनिवास अलीबथानी है. उसकी उम्र 23 साल है. शमी को 'गद्दार' कहा गया टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की निराशा समझ आती है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि खिलाड़ियों के लिए भद्दे कमेंट किए जाएं, जैसा विराट कोहली और मोहम्मद शमी के मामले में देखने को मिला. बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ भी कुछ लोग घटियापन पर उतर आए थे. पाकिस्तान से हार के बाद इन लोगों ने मोहम्मद शमी को 'गद्दार' करार दिया था. हालांकि टीम के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी शमी के समर्थन में उतरे और ऐसे सिरफिरे और घटिया मानसिकता वालों लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जो असल में किसी खेल या खिलाड़ी के फैन नहीं होते.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement