धोनी ने जब 'माइनस एक मिनट' में निपटा दी टीम मीटिंग!
धोनी का ये क़िस्सा आपने नहीं सुना होगा.

एमएस धोनी. इनकी कैप्टेंसी के क़िस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं. ऐसा ही एक और क़िस्सा धोनी ने अब अपने फ़ैन्स के साथ शेयर किया है. धोनी ने ये भी बताया कि अगर उन्हें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक के साथ दौड़ना होता, तो वो क्या करते. दरअसल धोनी विकेट के बीच अपनी रनिंग के लिए भी फेमस थे जबकि इंजी भाई के लिए ठीक उल्टा था.
धोनी ने एक इवेंट में कहा कि हर किसी को एक टीम प्लेयर होना चाहिए. और अपने टीममेट्स की ताकत और कमजोरियों को समझना चाहिए. इस इवेंट में बातचीत करते हुए धोनी ने कहा कि वो इंजमाम-उल-हक के साथ दौड़ते तो धीमे हो जाते. धोनी ने हंसते हुए कहा,
‘अगर मैं इंजी भाई के साथ दौड़ता तो मैं अपनी स्पीड कम कर लेता. अगर मैं अपनी स्पीड कम नहीं करता, तो 100% रनआउट होता.’
धोनी ने इसी बातचीत में आगे बताया कि एक बार उनकी एक टीम मीटिंग माइनस एक मिनट में खत्म हो गई थी. जी हां, यानी एक मिनट से भी कम में मीटिंग डन एंड डस्टेड. ये वाकया चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच के दौरान हुआ. धोनी अपनी टीम मीटिंग्स आमतौर पर छोटी ही रखना पसंद करते थे. झारखंड से आने वाले धोनी ने कई बार बताया है कि मैच के दिन वो ज्यादा सोना पसंद करते थे, ताकि ऑन-फील्ड एक्शन के लिए फ्रेश रहें.
‘हमारी सबसे छोटी टीम मीटिंग CSK में हुई. वो माइनस एक मिनट की थी. आप ये डिबेट कर सकते हैं कि माइनस एक मिनट की मीटिंग कैसे हो सकती है. दरअसल मीटिंग शाम के 5:30 बजे होनी थी. सारे प्लेयर्स, सपोर्ट स्टाफ, सब लोग 5:28 पर ही इकट्ठे हो गए. फिर एक मिनट में हमने मीटिंग कर ली. 5:29 पर मीटिंग खत्म हो गई. 5:30 बजे हम निकल गए. तो ये मीटिंग माइनस एक मिनट की ही रही.’
धोनी IPL 2023 में भी CSK की कप्तानी करने वाले हैं. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अगस्त 2020 में संन्यास ले लिया था. उसके बाद से वो सिर्फ IPL खेल रहे हैं.
रोहित-द्रविड़ की इस गलती ने फिर से फ़ैन्स को बुरी तरह किलसा दिया