The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • MS Dhoni inducted Into ICC Hall Of Fame

एमएस धोनी ICC Hall of Fame में शामिल, आंकड़ों से परे हैं 'थला'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया है. यह सम्मान पाने वाले धोनी 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement
MS Dhoni inducted in Hall Of Fame
धोनी को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
9 जून 2025 (Updated: 9 जून 2025, 11:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ICC ने क्रिकेट ‘हॉल ऑफ फेम’ (Hall Of Fame) में शामिल किया है. लंदन में एक समारोह के दौरान उन्हें यह सम्मान दिया गया है. ICC की ओर से यह सम्मान पाने वाले धोनी 11वें भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने यह सम्मान मिलने पर खुशी जताई और कहा कि सार्वकालिक महान क्रिकेटरों के साथ नाम जुड़ना अद्भुत एहसास है. 

सोमवार 9 जून को क्रिकेट की अंतररराष्ट्रीय संस्था ICC ने एलान करते हुए कहा, 

अनोखा, अलग और प्रभावी. संख्याओं और आंकड़ों से परे एक क्रिकेटर. एमएस धोनी को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.

ICC के ‘हॉल ऑफ फेम’ का मकसद क्रिकेट में शानदार योगदान देने वाले दिग्गजों को सम्मानित करना और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना है. इस क्लब में शामिल होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा,

ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होना सम्मान की बात है. ऐसे सार्वकालिक महान क्रिकेटरों के साथ नाम जुड़ना अद्भुत एहसास है. मैं इसे हमेशा संजोकर रखूंगा.

ये सम्मान एमएस धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के तकरीबन 5 साल बाद दिया गया है. धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में खेला था. भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद धोनी ने एक साल से ज्यादा समय तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला. इसके बाद 15 अगस्त 2020 को उन्होंने संन्यास ले लिया.

धोनी का करियर

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. 16 साल के अपने करियर में धोनी ने कुल 350 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 50.57 की औसत से 10 हजार 773 रन बनाए. इसमें 10 शतक और 73 अर्द्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने कुल 90 टेस्ट खेले हैं और 38 की औसत से 4 हजार 876 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 6 शतक ठोके हैं. टी-20 के 98 मैचों में उन्होंने 2 अर्द्धशतकों के साथ कुल 1617 रन बनाए हैं.

भारत को जिताए दो विश्वकप

महेंद्र सिंह धोनी को भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है. उनके नेतृत्व में भारत ने वनडे और टी-20 के विश्वकपों में जीत हासिल की. साल 2011 में उनके कप्तान रहते ही टीम इंडिया ने 28 साल बाद वनडे विश्वकप जीता था. धोनी ने साल 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपनी विरासत में इजाफा किया. वह तीनों ICC पुरुष वॉइट-बॉल खिताब जीतने वाले भारत के अकेले कप्तान बन गए. 

6 और खिलाड़ियों को भी सम्मान

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा विश्व क्रिकेट के 6 अन्य खिलाड़ियों को Hall Of Fame में शामिल किया गया है. इनमें दो महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं. ICC के मुताबिक, इंग्लैंड की सारा टेलर, पाकिस्तान की सना मीर, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, साउथ अफ्रीका के ही हाशिम अमला और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को भी ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया है.

ये 10 भारतीय भी हैं शामिल

धोनी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 11वें भारतीय हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, डायना एडुल्जी, अनिल कुंबले, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, राहुल द्रविड़, वीनू मांकड़ और नीतू डेविड को इसमें शामिल किया जा चुका है.

वीडियो: फ्रेंच ओपन जीतकर अल्कराज ने रचा इतिहास, एलीट लिस्ट में जानिए किस नंबर पर पहुंच गए?

Advertisement