The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mohammed Siraj told about what he had chat with Jasprit Bumrah before his return to India

'मैंने जस्सी भाई से पूछा, आप घर क्यों जा रहे, वो बोले... ' सिराज ने बुमराह वाली पूरी बात बता दी

Mohammed Siraj और Prasidh Krishna ने 4-4 विकेट चटकाकर Oval Test में Team India की वापसी कराई है. इंडियन बॉलिंग अटैक को लीड करने वाले मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों ने जसप्रीत बुमराह के साथ हुई अपनी बातचीत को साझा किया है.

Advertisement
Mohammed Siraj, Jasprit Bumrah, The Oval Test, Team India, Anderson-Tendulkar Trophy, Yashasvi Jaiswal, Prasidh Krishna
मोहम्मद सिराज ने द ओवल टेस्ट की पहली इनिंग में 4 विकेट झटके. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
2 अगस्त 2025 (Updated: 2 अगस्त 2025, 03:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया (Team India) ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) के अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन शानदार वापसी की. पहले सेशन में महज 224 पर पहली इनिंग में ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज (Mohammed Sirja) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने मुश्किलों से उबारा. दूसरे सेशन में दोनों ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4-4 विकेट निकाले और पहले सेशन में 1 विकेट पर 109 रन बना चुकी इंग्ल‍िश टीम को महज 247 रन पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की हाफ सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 75 रन बना लिए. टीम ने इसके साथ ही 52 रनों की बढ़त भी बना ली है. वहीं, दूसरे दिन के खेल के बाद सिराज ने बताया कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जो इस मुकाबले से पहले स्वदेश लौट गए हैं. उनके साथ सिराज की क्या बातचीत हुई थी.

सिराज-प्रसिद्ध ने क्या बताया?

इंडियन बॉलिंग अटैक को लीड करने वाले मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों ने जसप्रीत बुमराह के साथ अपने अनुभवों और बातचीत को साझा किया. अमूमन, इंडियन बॉलिंग अटैक का नेतृत्व करने वाले जसप्रीत बुमराह ने पहले ही बता दिया था कि वो सीरीज़ में सिर्फ 3 मुकाबले ही खेल सकेंगे. ओवल टेस्ट से पहले ही वो स्वदेश लौट गए. ऐसे में सिराज ने उनके बारे में BCCI से बात करते हुए बताया, 

मैंने जस्सी भाई से पूछा कि आप क्यों जा रहे हो? मैं किससे गले मिलूंगा जब मैं मैच में फाइफर लूंगा? इस पर उन्होंने कहा मैं यही हूं तू ले पांच विकेट!

ये भी पढ़ें : सिराज-प्रसिद्ध के अटैक के बाद यशस्वी की कुटाई ने अग्रेजों को बैज़बॉल का मतलब समझा दिया

सिराज अक्सर जसप्रीत बुमराह के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बातचीत करते रहते हैं. वहीं, 2023 में NCA में प्रसिद्ध को भी बुमराह के साथ काफी समय बिताने का मौका मिला था. बुमराह हमेशा टीम के अन्य पेसर्स से बातचीत करते और गाइड करते दिखते हैं. प्रसिद्ध ने भी अपनी सफलता में बुमराह के योगदान के बारे में बात करते हुए बताया, 

बुम्स (बुमराह) का भी इसमें बड़ा योगदान है. मेरे हिसाब से हमारे लिए ये बेहद जरूरी है कि हम एक-दूसरे की सफलता को ऑफ-फील्ड एंजॉय करें. तभी ऑन फील्ड बातचीत करने में वो ट्रस्ट बन पाता है. इससे ही टीम बेहतर हो सकती है.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली को छोड़ दें तो सिर्फ हैरी ब्रूक एक मात्र बैटर थे, जो इंग्लिश टीम के लिए रन जोड़ सके. बिना विकेट गंवाए दोनों ओपनर ने महज 12.5 ओवर में 92 रन बना लिए थे, लेकिन आकाश दीप ने बेन डकेट का विकेट निकालकर टीम को ब्रेक थ्रू दिलाया. हालांकि, जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच हुई बहस ने टीम इंडिया को चार्ज्ड अप कर दिया.

बेन डकेट के विकेट ने भले ही ब्रेक थ्रू दिलाया हो, पर जैक क्रॉली के विकेट के बाद इंग्लिश टीम बिखर गई. एक समय 1 विकेट पर 129 रन से टीम महज 247 रन तक पहुंच सकी. इस दौरान प्रसिद्ध ने जहां क्रॉली का विकेट निकाला. सिराज ने स्टैंड इन कैप्टन ओली पोप, हैरी ब्रूक और जो रूट के अहम विकेट निकालकर इंग्ल‍ि‍श मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी.

दूसरे दिन के अंतिम सेशन में यही काम यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से‍ किया. उन्होंने अंग्रेज़ों के ही अंदाज़ में बैजबॉल शैली में बैटिंग की और महज 46 बॉल्स पर पचासा जड़ दिया. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 18 ओवर में 75 रन बना लिए थे. बतौर नाइट वॉचमैन आए आकाश दीप 4 और यशस्वी 51 रन बनाकर नाबाद हैं. 
 

वीडियो: मोहम्मद सिराज-प्रसिद्ध कृष्णा ने किया कमाल, यशस्वी की पारी इंडिया को कहां तक ले जाएगी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement