The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • After Mohammed Siraj and Prasidh Krishna Team India gets lead from Yashasvi Jaiswal counter attack

सिराज-प्रसिद्ध के अटैक के बाद यशस्वी की कुटाई ने अग्रेजों को बैज़बॉल का मतलब समझा दिया

Anderson-Tendulkar Trophy का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. The Oval Test में Mohammed Siraj और Prasidh Krishna की शानदार बॉलिंग पर Yashasvi Jaiswal ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर चार चांद लगा दिया है.

Advertisement
India Tour of England, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna, Yashasvi Jaiswal
मो‍हम्मद सिराज और प्र‍सिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ 4-4 सफलताएं प्राप्त कीं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
1 अगस्त 2025 (Published: 12:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) जैसे-जैसे अपने अंत की ओर बढ़ रही है, इसका रोमांच हर दिन के साथ बढ़ते जा रहा है. द ओवल टेस्ट (The Oval Test) का दूसरा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. पहले सेशन में टीम इंडिया बुरी तरह पिछड़ गई थी, लेकिन अंत के दो सेशन में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की. दूसरे सेशन में जहां टीम के लिए ये काम बॉल से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने किया. अंतिम सेशन में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर अंग्रेजों को ‘बैज़बॉल’ का असली मतलब समझा दिया.

एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया के पास बराबरी का बढ़‍िया मौका है. द ओवल टेस्ट में टीम को जीत ही ये मुकाम दिला सकती है. अब तक की परिस्थ‍ितियों पर भी गौर करेंगे तो यही लगेगा कि टीम इंडिया ने भले ही पहली इनिंग में 23 रन की बढ़त गंवा दी हो, पर दो दिन के ख‍ेल के बाद टीम इंडिया का पलड़ा अब भी भारी है.

सिराज-प्रसिद्ध ने कराई वापसी

दूसरे दिन 6 विकेट पर 204 रन से आगे खेलते हुए टीम इंडिया ने महज 20 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद इंग्लिश ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए पहले सेशन के खत्म होने तक 1 विकेट पर 109 रन जोड़ दिए. लगा कि अब टीम इंडिया इस मैच में वापसी नहीं कर पाएगी. तभी मोहम्मद सिराज और प्र‍सिद्ध कृष्णा ने जिम्मेदारी उठाते हुए 4-4 इंग्लिश बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई और मैच में टीम इंडिया को सिर्फ 23 रन से पिछड़ने दिया. एक समय लग रहा था‍ कि टीम इंडिया आसानी से 100 रन का बढ़त गंवा देगी, लेकिन दोनों तेज गेंदबाज़ों ने टी ब्रेक तक इंग्लैंड के 6 बैटर्स और टी ब्रेक के बाद दो विकेट झटककर 247 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड की ओर से इस दौरान जैक क्रॉली के अलावा सिर्फ हैरी ब्रूक पचासा जड़ सके. वहीं, चोटिल क्र‍िस वोक्स जो इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं बैटिंग करने नहीं आ सके.

ये भी पढ़ें : 'दर्द और थकान में भी ऐसा स्पेल', मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के मुरीद हुए पूर्व खिलाड़ी

यशस्वी की ताबड़तोड़ बैटिंग

अंतिम सेशन में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि उन्हें रन भी बनाना था और विकेट भी नहीं गंवाने थे. इस बार ये जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल ने उठाई. वो थोड़े लकी भी रहे, लेकिन उनके ताबड़तोड़ अटैकिंग के चलते टीम इंडिया ने टीम इंडिया ने अब 52 रनों की बढ़त भी बना ली. पिच पर अब भी बॉलर्स को काफी मदद मिल रही है. केएल राहुल और साई सुदर्शन दो शानदार बॉल्स पर आउट हुए. इसके बाद बतौर नाइट वॉचमैन फिर आकाश दीप आए. उन्होंने दो बॉल ही खेली, ल‍ेकिन इस दौरान एक चौका जड़ दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं. यशस्वी 51 और आकाश दीप 4 रन बनाकर क्रीज़ पर मौज़ूद हैं. 

वीडियो: गावस्कर ने जायसवाल की बैटिंग की किस कमी पर बात की?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement