The Lallantop
Advertisement

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी देने वाले ने उनसे क्या कहा?

शमी को 1 करोड़ रुपये की फिरौती से जुड़ा एक मेल मिला है. उनके भाई हसीब ने इसका खुलासा किया.

Advertisement
Mohammed shami, ipl 2025, srh
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
5 मई 2025 (Updated: 5 मई 2025, 09:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी भरा मेल आया था. अब इस कड़ी में पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम भी जुड़ गया है. शमी को 1 करोड़ रुपये की फिरौती से जुड़ा एक मेल मिला है. उनके भाई हसीब ने इसका खुलासा किया. इस मामले में FIR भी दर्ज कराई गई है.

शमी से मांगी गई एक करोड़ की फिरौती

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक हसीब ने को बताया कि शमी को 4 मई की दोपहर 2 से 3 बजे के बीच राजपूत सिंदर के नाम से एक धमकी भरा मेल आया. उन्होंने फौरन अमरोहा पुलिस को इसकी जानकारी दी. FIR के मुताबिक ई-मेल में शमी से एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई है. इसको लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS), 2023 की धारा 308 (4), सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, 2008 धारा 66 डी और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, 2008 धारा 66 ई के तहत केस दर्ज कर लिया है. शमी इस समय IPL खेल रहे हैं. वह चार मई को हैदराबाद में थे, जहां उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलना था.

गौतम गंभीर को भी आया था धमकी भरा मेल

मोहम्मद शमी से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी धमकी भरा मेल आया था. गंभीर को यह मेल 22 अप्रैल को मिला था. इसी दिन पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. 

गंभीर ने राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन और DCP सेंट्रल दिल्ली से औपचारिक तौर पर इसको लेकर FIR दर्ज करने का अनुरोध किया था. इसके साथ ही अपने परिवार की सिक्योरिटी के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग भी की थी. DCP सेंट्रल वी हर्षवर्धन ने गंभीर को मिले मेल को लेकर बताया,

“हमें गौतम गंभीर से जुड़े एक ईमेल आईडी पर कथित धमकी भरे मेल के बारे में जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. गौतम गंभीर पहले से ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में हैं और हम विशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी नहीं करते हैं.”

यह भी पढ़ें - प्रभसिमरन की जिंदगी का वो खास 'शख्स' जो किडनी फेल होने पर भी, उनकी बैटिंग देख सारा दर्द भूल जाता है

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं शमी

शमी पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. IPL 2025 के लिए उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने खरीदा था. उन्होंने इस सीजन में अभी तक खेले नौ मैचों में केवल छह ही विकेट लिए हैं. उनका औसत 56.17 का है. इससे पहले उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैच में नौ विकेट लिए थे.

वीडियो: IPL 2025: पंजाब को मिला नया स्टार बल्लेबाज, नाम प्रभसिमरन सिंह

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement