The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mohammed Shami fitness Abhishek Sharma clarifies Shamis exclusion from Kolkata T20I

शमी फिटनेस या कंडिशन... किस वजह से कोलकाता में नहीं खेला इंडियन पेसर?

मोहम्मद शमी कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ़ नहीं खेले. इसके बाद उनकी फ़िटनेस पर सवाल उठने लगे. लेकिन मैच के बाद युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने बता दिया कि शमी को कोलकाता में क्यों नहीं खिलाया गया.

Advertisement
Shami, Morne Morkel
बोलिंग कोच मोर्नी मॉर्कल के साथ पसीना बहा रहे हैं शमी (PTI File)
pic
सूरज पांडेय
23 जनवरी 2025 (Published: 01:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद शमी की फ़िटनेस फिर चर्चा में है. लंबे वक्त से टीम इंडिया से दूर चल रहे शमी नेशनल सेटअप में लौट आए हैं. लेकिन बुधवार, 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले T20I मैच में उन्हें नहीं खिलाया गया. इस बात ने खूब चर्चा बटोरी. कुछ लोगों ने संदेह जताया कि शमी शायद फिट नहीं हैं. लेकिन मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने बताया कि शमी कोलकाता में क्यों नहीं खेले.

अभिषेक ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा,

'मुझे लगता है कि ये टीम मैनेजमेंट का फैसला था. और उन्होंने कंडिशंस को देखते हुए सोचा होगा कि यही बेहतर ऑप्शन है.'

कोलकाता T20I से पहले शमी को नेट्स पर खूब पसीना बहाते देखा गया था. उन्होंने साइड नेट्स पर लगभग आधे घंटे तक बोलिंग की थी. इस दौरान शमी के घुटने पर खूब सारी स्ट्रैपिंग हो रखी थी. लेकिन वह पूरी क्षमता के साथ बोलिंग कर रहे थे. लेकिन लगभग हर नेट्स सेशन के बाद उन्हें परेशान देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इंडियन कॉर्पोरेट टीम के दोस्तों, शुक्र मनाओ BCCI बस बुरी आदतें सुधारना चाहती है!

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले शमी पर बात की थी. वह बोले,

'एक अनुभवी बोलर का होना हमेशा ही अच्छा होता है. वह साल भर से ज्यादा वक्त के बाद वापसी कर रहे हैं. मैं उन्हें देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैंने उनकी यात्रा देखी है. उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकैडमी में जो किया, जिस तरह से अपनी बोलिंग और रिकवरी पर फ़ोकस किया. उन्हें फ़िट और टीम में वापस देखना बढ़िया है.'

शमी ने भी अपनी संभावित वापसी पर कॉमेंट्स किए थे. क्रिकेट असोसिएशन ऑफ़ बंगाल के एक इवेंट में शमी ने कहा था,

'देश के लिए खेलने की भूख कभी खत्म नहीं होनी चाहिए. अगर आप इसे प्यार करते हैं, तो आप हमेशा फ़ाइट बैक करेंगे, भले ही आपको कितनी भी चोटें लगें. मैं चाहे जितने मैच खेल लूं, ये हमेशा ही कम लगते हैं. एक बार क्रिकेट छोड़ने के बाद मुझे ये मौका दोबारा कभी नहीं मिलेगा.'

PTI के मुताबिक, संडे 19 जनवरी से शुरू हुए कैंप में शमी हर दिन पूरी ताकत से बोलिंग कर रहे हैं. वह 15 मिनट के वॉर्म अप से शुरुआत करते हैं. और फिर नेट्स में 45 मिनट्स तक बोलिंग करने के बाद. लगभग 30 मिनट तक बोलिंग कोच मॉर्नी मॉर्कल के अंडर प्रैक्टिस कर, अपना सेशन खत्म करते हैं.

वीडियो: टीम इंडिया को मिली हार तो दिग्गज क्रिकेटर को याद आए शमी भाई!

Advertisement