The Lallantop
Advertisement

मोहम्मद शमी ही नहीं, उनके भाई ने भी बोलिंग-बैटिंग से हल्ला काट दिया है

रणजी मैच में शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए. फिर बैटिंग में भी उन्होंने कमाल किया. बैटिंग करने 9वें नंबर पर उतरे. 45 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली.

Advertisement
Mohammed Shami Brother Kaif
मोहम्मद शमी के भाई कैफ ने बंगाल की तरफ से बेहतरीन पारी खेली (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
आर्यन मिश्रा
14 जनवरी 2024 (Published: 09:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट में जितना रोमांच उतना कम. अगर आपके लिए मोहम्मद शमी की गेंदबाजी काफी नहीं तो ठहरिए. उनके भाई कैफ भी क्रिकेट की दुनिया में तोड़फोड़ की तैयारी में हैं. कैफ रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेलते हैं. हाल ही में खेले गए बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी मैच में उन्होंने अपनी शानदार परफार्मेंस से मौजूदगी का अहसास करवा दिया है.

कैफ ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए. फिर बैटिंग में भी उन्होंने कमाल किया. बैटिंग करने 9वें नंबर पर उतरे. 45 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और बंगाल को पहली इनिंग में 128 रनों की बढ़त दिलाई. कैफ ने मैच के दौरान एक चौका और दो छक्के भी जड़े. ये पहली बार है, जब कैफ कोई फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेल रहे हैं.

जनवरी की शुरुआत में ही मोहम्मद शमी ने कैफ को रणजी में सिलेक्ट होने पर बधाई दी थी. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा था,

"आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद तुम्हें (कैफ) बंगाल रणजी टीम की कैप मिल ही गई. चीयर्स! शानदार अचीवमेंट! बधाई, तुम्हारे बेहतर भविष्य की कामना करता हूं. अपना 100 परसेंट देना. और लगातार मेहनत करते रहना.’

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश ने पलट दिया रणजी ट्रॉफी का इतिहास, ट्विटर पर हो रही 'जय जयकार'!

मैच में क्या रहा?

मैच के पहले दिन उत्तर प्रदेश 60 रन पर ऑल आउट हो गई. और बंगाल ने 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए और दूसरे दिन टीम 188 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस पारी में भुवनेश्वर कुमार ने 41 रन देकर 8 विकेट लिए. दूसरे ही दिन उत्तर प्रदेश ने 46 रन पर नाबाद खेलती रही. इस दौरान समर्थ सिंह और आर्यन जुयाल ने 21 और 20 रन पर खेले. लेकिन उत्तर प्रदेश अभी भी बंगाल से 82 रन पीछे है.

वीडियो: Mohammed Shami को मिला Arjun Award, Ram Mandir, PM Modi के सवाल पर क्या बोले?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement