The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mohammed Hafeez questions Rohit Sharma's attitude as a captain and says indian captain looked scared and confused

बॉडी लैंग्वेज को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के निशाने पर आए रोहित शर्मा

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.

Advertisement
Rohit sharma, Asia cup, Mohammad Hafiz
रोहित शर्मा का फॉर्म निराशाजनक (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
2 सितंबर 2022 (Updated: 2 सितंबर 2022, 03:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम ने पहले पाकिस्तान और फिर हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की. रोहित शर्मा की अगुवाई में  टीम को इन मुकाबलों में कोई बहुत ज्यादा दिक्कत भी नहीं हुई. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज को रोहित शर्मा की कप्तानी कुछ ज्यादा रास नहीं आई है.

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. हफीज ने रोहित शर्मा को 'कमजोर और कन्फ्यूज्ड पर्सनैलिटी' बताया है. हफीज के मुताबिक रोहित ज्यादा दिन तक भारत के कप्तान नहीं रहने वाले हैं.

#Rohit sharma पर Hafeez ने उठाए सवाल

मोहम्मद हफीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसमें वो कहते दिख रहे कि रोहित को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार का डर सता रहा था. उन्होंने कहा,

‘हॉन्ग कॉन्ग से मैच जीतने के बाद आप जरा रोहित शर्मा के एक्सप्रेशन देखें. मैंने पहले ही कहा कि टॉस के लिए जब रोहित शर्मा आए तो उनकी बॉडी लैंग्वेज बेहद कमजोर लगी. वह घबराए हुए लगे, कंफ्यूज लगे. वह रोहित शर्मा नजर नहीं आ रहे, जिन्हें हमने शानदार पारियां खेलते हुए देखा हुआ है. मुझे लगता है कि रोहित के कंधों पर कप्तानी का बहुत ज्यादा दबाव है. उन्हें मुश्किल हो रही है. उनकी फॉर्म ढलान पर है और IPL भी अच्छा नहीं गया. इनकी लय वापस नहीं आ पा रही है. रोहित बहुत सारी बातें कर रहे हैं जो कि उनकी बॉडी लैंग्वेज में नहीं झलक रही हैं.’

हफीज ने आगे कहा कि रोहित शर्मा ज्यादा दिन तक भारतीय टीम के कप्तान नहीं रहने वाले हैं. उन्होंने कहा,

‘टॉस के दौरान वो कह रहे थे कि पिच अच्छी दिख रही है, हमें इस पर बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन हम बोलिंग करना चाहते थे. यानि कि आप हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार से डर रहे हैं. मेरे हिसाब से यह अच्छा माइंड सेट नहीं है. अगर ऐसा है तो गुड लक. मुझे लग रहा है कि रोहित के लिए लंबे समय तक कप्तानी करना मुश्किल है. मैं नहीं समझता कि वह ज्यादा लंबे समय तक कप्तान रह पाएंगे.’

#जीत के बाद भी खुश नहीं थे Rohit sharma

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हमें बोलिंग में सुधार करने की जरूरत है. मैच के बाद उन्होंने कहा था,

‘हमने मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अच्छा स्कोर बनाया. लेकिन मुझे लगता है कि हम गेंद से थोड़ा बेहतर कर सकते थे.’

रोहित शर्मा की कप्तानी की बात की जाए तो वो तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन करती आ रही है. हालांकि वो खुद अभी अच्छे लय में नहीं हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि खराब फॉर्म का रोहित के कप्तानी पर भी कोई असर पड़ता है या नहीं.

शाहीन शाह अफरीदी पर मोहम्मद हफीज ने PCB को लपेट लिया

Advertisement