मोहम्मद यूसुफ ने फिर से उगला भारत के खिलाफ जहर, नकवी के सपोर्ट में कहा- 'सही कर रहे...'
Mohammad yousuf ने एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ विवादित बयान दिया है. पहले सूर्या के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके घिर चुके यूसुफ इस बार मोहसिन नक़वी के सपोर्ट में उतर गए हैं.

पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ (Mohammad yousuf) ने एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ विवादित बयान दिया है. पहले सूर्या के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके घिर चुके यूसुफ इस बार मोहसिन नक़वी के सपोर्ट में उतर गए हैं. यूसुफ के मुताबिक नक़वी ने टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी नहीं देकर बिल्कुल सही किया है.
मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल SAMAA TV पर कहा,
चेयरमैन सर मोहसिन नक़वी जो कर रहे हैं वो बिल्कुल सही है. उन्होंने सही स्टैंड लिया है. उस समय ट्रॉफी इंडिया को लेनी चाहिए थी. ACC और ICC के नियमों के अनुसार वो वहां ACC चीफ के तौर पर मौजूद थे और ट्रॉफी सिर्फ उनके हाथों से ही सौंपी जानी चाहिए थी.
यूसुफ ने आगे भारतीय टीम की आलोचना करते हुए कहा कि वो "फिल्मी दुनिया" में जी रहे हैं. यूसुफ बोले,
आपने उस समय ट्रॉफी नहीं ली तो अब इतनी जल्दी किस बात की है? अगर याद था कि ट्रॉफी लेनी है तो जाकर उनके ऑफिस से ले आते. ग्राउंड पर तो आप लोग अपनी फिल्में बनाने में लगे हुए थे. मैंने उसी दिन कहा था...ये लोग फिल्मी दुनिया से बाहर ही नहीं निकल रहे. ये खेल है, क्रिकेट है, यहां फिल्में नहीं चलेंगी. फिल्मों में रीटेक्स होते हैं और हीरो बनने का अलग ही तरीका है, लेकिन यहां आप असली खेल खेल रहे हैं. अब कह रहे हैं कि हमें ट्रॉफी चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'ट्रॉफी नहीं सौंपी जानी चाहिए...' मोहसिन नकवी को मिला पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का साथ
ये पहला मौका नहीं है जब यूसुफ ने भारतीय टीम या इंडियन प्लेयर से जुड़ा हुआ कोई विवादित बयान दिया हो. जब दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हैंडशेक ना करने का फैसला किया था, उस समय भी मोहम्मद यूसुफ ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बार-बार गालियां दीं. पाकिस्तानी चैनल SAMAA TV के पैनल डिस्कशन में यूसुफ गेस्ट के तौर पर मौजूद थे और बात करते-करते गालियों तक उतर आए थे. डिबेट में जब यूसुफ से भारत की जीत और नो-हैंडशेक वाले स्टांस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव को गलत नाम से संबोधित किया था, जो बेहद घिनौना था. आलोचना होने पर भी उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था.
बासित अली ने भी किया सपोर्टयूसुफ के अलावा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी नक़वी का समर्थन किया. बासित का कहना था कि नक़वी को भारत को ट्रॉफी नहीं देनी चाहिए. बासित अली ने ARY News से कहा,
वो रैंकिंग में नंबर वन टीम हैं, लेकिन उनकी हरकतें अच्छी नहीं हैं. मोहसिन नक़वी ट्रॉफी देंगे. अगर वे इसे लेने से इनकार करते हैं तो दुनिया की नज़रों में उनकी बदनामी होगी. ट्रॉफी नहीं सौंपी जानी चाहिए.
बताते चलें कि मोहसिन नक़वी ने अभी तक एशिया कप की ट्रॉफी टीम इंडिया को नहीं सौंपी है. जिसको लेकर BCCI कड़ा एतराज जता चुकी है. अब देखना होगा कि मोहसिन नक़वी इस जिद पर कब तक अड़े रहते हैं.
वीडियो: एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में अलग-थलग पड़े मोहसिन नकवी