रोहित क्यों खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप? कैफ ने जो कारण बताया उससे आप भी सहमत होंगे!
Rohit Sharma के भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर Mohammad Kaif का मानना है कि रोहित 2027 वर्ल्ड कप में जरूर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
.webp?width=210)
वनडे से कप्तानी लिए जाने के बाद से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया टूर (IND vs AUS) के लिए रोहित को टीम में जगह तो दी गई है, लेकिन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर. इसके बाद से ही उनके भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना है कि रोहित 2027 वर्ल्ड कप में जरूर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
दरअसल, रोहित शर्मा 38 साल के हो चुके हैं. ऐसे में 2027 वर्ल्ड कप में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. लेकिन कैफ के मुताबिक रोहित टीम में एक अहम खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
रोहित शर्मा 2027 का वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे. बतौर ओपनर रोहित शर्मा अपना काम पूरी ईमानदारी से करेंगे. उनका अनुभव टीम के लिए बहुत जरूरी है. 2027 का वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा, जहां की पिचें काफी तेज होती हैं और वहां बाउंस भी होता है. ऐसी कंडीशन में अनुभव बहुत काम आता है. वहां गेंद स्विंग और बाउंस दोनों करती है. अगर आप सिर्फ नए खिलाड़ियों को लेकर जाएंगे, तो उन्हें परेशानी होगी.
ये भी पढ़ें: छीछालेदर के बाद भी जिद नहीं छोड़ रहे नकवी, एशिया कप की ट्रॉफी पर बैठकर अब ये सब बोल रहे हैं!
कैफ ने आगे कहा,
रोहित का पुल शॉट और कट शॉट बेहतरीन है. ऐसी कंडीशन में वही बल्लेबाज टिक पाता है जो बाउंस को झेल सके. रोहित शर्मा इसमें माहिर हैं. वो सामने से उछलती गेंदों को बहुत अच्छे से खेलते हैं. भारत के पास इस तरह की गेंदों को खेलने वाला रोहित जैसा कोई और बल्लेबाज नहीं है.
कैफ ने साथ ही कहा,
वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव आते हैं. कभी-कभी टीम मैच हार जाती है, ऐसे समय में टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत पड़ती है जो वापसी करना जानते हैं. ऐसे निर्णायक मैचों में रोहित और विराट का रोल बहुत अहम होता है.
बताते चलें कि कई क्रिकेट एक्सपर्ट और फैन्स इस बात की आशंका जता रहे हैं कि रोहित-विराट का करियर वर्ल्ड कप 2027 से पहले ही खत्म हो सकता है. चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर यह साफ कर चुके हैं कि टीम में जगह बनाए रखने के लिए दोनों को डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेलना होगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सेलेक्टर अजीत आगरकर की सलाह मान ली है. विराट और रोहित विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम तीन या शायद चार मैच खेलेंगे. यह टूर्नामेंट चौबीस दिसंबर से शुरू होना है.
वीडियो: अजीत आगरकर ने विराट और रोहित को क्यों दी चेतावनी, क्या है पूरा मामला?