The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mithali Raj announces her retirement from all forms of cricket after 23 years of service with emotional letter

मिताली राज ने रिटायरमेंट लेते हुए क्या कहा?

मिताली राज ने एक इमोशनल लेटर के साथ ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है.

Advertisement
Mithali Raj
मिताली राज (Courtesy: BCCI)
pic
पुनीत त्रिपाठी
8 जून 2022 (Updated: 8 जून 2022, 07:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मैट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है. 39-साल की मिताली (Mithali Raj) विमिंस वनडे मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. वनडे में उनके नाम 7805 रन हैं. 89 T20 इंटरनेशनल मैच में मिताली ने 2364 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 12 टेस्ट मैच में 699 रन बनाए हैं. मिताली राज की कैप्टेंसी में इंडिया ने 2017 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था.

मिताली ने जून 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच बीते वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. ये मैच 27 मार्च को न्यूजीलैंड के हैगवे ओवल स्टेडियम में खेला गया था. मिताली ने इस मैच में 84 बॉल पर 68 रन बनाए थे. भारत विश्व कप के ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाया था.

मिताली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक चिट्ठी डाल संन्यास लेने की घोषणा की. इस पोस्ट में मिताली ने कहा कि उन्होंने देश के लिए हमेशा अपना 100 प्रतिशत दिया है. मिताली ने लिखा,

‘इतने वर्षों से मिल रहे प्यार और समर्थन के लिए आप सबका शुक्रिया. आपके आर्शीवाद के साथ जिंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत करूंगी.’

मिताली ने आगे लिखा,

भारत की जर्सी पहनने का सफर मैंने एक छोटी बच्ची के रूप में शुरू किया था, देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़े सौभाग्य की बात है. इस सफर में हर तरह के पल देखने को मिले. हर पल ने मुझे कुछ नया सिखाया है और ये 23 साल मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन रहे हैं. हर सफर की तरह, इस सफर को भी खत्म होना था. आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मैट से रिटायर हो रही हूं.

 

जब भी मैं पिच पर उतरी, हमेशा अपना बेस्ट दिया और इंडिया को मैच जिताने की कोशिश की. मुझे लगता है कि अपने करियर को अलविदा कहने का यही सही वक्त है, जहां पर भारत का भविष्य युवा प्लेयर्स के हाथ में है. BCCI, सेक्रेटरी जय शाह और बाकी सभी अधिकारियों का शुक्रिया.

 

कई सालों तक इंडियन टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है. इस दौर ने मुझे इंसान के तौर पर बेहतर बनाया और इंडियन क्रिकेट को भी आगे बढ़ाया.

ये सफर भले ही यहां पर खत्म हो रहा है, लेकिन मैं किसी ना किसी रूप में क्रिकेट के साथ जुड़ी रहूंगी. मैं इंडिया और पूरी दुनिया में विमिंस क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए काम करती रहूंगी. प्यार और आर्शीवाद के लिए अपने फ़ैन्स का शुक्रिया अदा करती हूं.'

मिताली ने अपने 23 साल के करियर में सात वनडे सेंचुरी और एक टेस्ट सेंचुरी बनाई है. टेस्ट में मिताली के नाम चार पचासे हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 64 बार 50 का आंकड़ा पार किया है और T20 में 17 बार पचासे जड़े हैं.

जो रूट के जादुई बल्ले की कहानी

Advertisement