The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mitchell Starc scores record half century against South Africa in WTC Final

बॉलिंग ही नहीं, बैटिंग में भी बड़े-बड़े दिग्गजों से आगे निकल गए स्टार्क!

WTC के फाइनल में मिचेल स्टार्क ने अपनी बैटिंग से कमाल करके दिखाया है. दूसरी इनिंग में स्टार्क 136 बॉल्स में 58 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रन का टारगेट दिया है.

Advertisement
WTC Final, AusvsSA, Australia, South Africa, Mitchell Starc, Nathan Lyon, Josh Hazlewood, Stuart Broad, Daniel Vettori, Michael Holding, Kiran More, Tim Southee, Graeme Swann, World Test Championship Final, Lords, Alex Carry
मिचेल स्टार्क ने WTC के फाइनल में 136 बॉल्स में 58 रन बनाए. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
13 जून 2025 (Published: 09:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलियन पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को अक्सर हम बॉल से अपना जलवा दिखाते देखते हैं. लेकिन, इस बार उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी बैटिंग से कमाल करके दिखाया है. लॉर्ड्स में चल रहे फाइनल मुकाबले की दूसरी इनिंग में स्टार्क 136 बॉल्स में 58 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रन का टारगेट दिया है.

मिचेल स्टार्क की ये पारी बहुत खास थी. क्योंकि जब वह बैटिंग करने उतरे ऑस्ट्रेलिया ने 73 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली इनिंग में  74 रन की बढ़त मिली थी. लेकिन, दूसरी इनिंग में कंगारुओं की शुरुआत काफी खराब रही. इसके कारण साउथ अफ्रीका ने मैच में वापसी कर ली. साउथ अफ्रीका को सिर्फ तीन विकेट की दरकार थी. स्टार्क और कैरी ने 61 रन जोड़कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हालांकि, दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले कैरी आउट हो गए.

स्टार्क ने बनाए रिकॉर्ड 

तीसरे दिन की शुरुआत स्टार्क ने नेथन लायन के साथ किया. लेकिन, लायन सस्ते में ही आउट हो गए. इसके बाद अंतिम विकेट के लिए उन्हें जोश हेजलवुड का साथ मिला. दोनों ने लास्ट विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप कर टीम के टोटल को 207 तक पहुंचा दिया. हेजलवुड को मार्करम ने फंसाकर इस साझेदारी को तोड़ा. हालांकि, इससे पहले स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 11वीं हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़ भारत लौटे गौतम गंभीर, वजह पता चल गई है!

इसी के साथ वह 9 नंबर या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले बैटर बन गए. उन्होंने इस ऑर्डर पर बैटिंग करते हुए अब तक कुल 8 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. वह इस मामले में स्टुअर्ट ब्रॉड, डेनियल विटोरी, माइकल होल्डिंग, टिम साउदी, किरण मोरे और ग्रीम स्वान से आगे निकल गए हैं. वह नंबर 9 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए एक देश में 5 से ज्यादा बार 50+ स्कोर करने वाले दूसरे बै‍टर बन गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड में ही ये कारनामा स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया था.  

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और ऑस्ट्रेलियन टीम को 212 रन पर ऑलआउट कर दिया. हालांकि, उनकी हालत इससे भी खराब रही. साउथ अफ्रीकन टीम 138 पर ही सिमट गई. दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीकन पेसर्स ने ताबड़तोड़ अटैक किया और 73 रन पर ही ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट चटका दिए. लेकिन, इसके बाद अंतिम तीन विकेट के लिए उन्होंने 134 रन लुटवा दिए. अब साउथ अफ्रीकन टीम को जीतने के लिए 282 रन बनाने हैं. 

वीडियो: WTC फाइनल के दूसरे दिन पैट कमिंस ने 6 विकेट लेकर ये इतिहास रचा

Advertisement