The Lallantop
Advertisement

मौका नहीं मिला फिर भी ऑल-राउंडर ने कहा, 'मैं वर्ल्ड कप के लिए तैयार बैठा हूं'

16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है.

Advertisement
Shardul Thakur speaks on missing out on T20 World Cup berth
शार्दुल ठाकुर (AP)
9 अक्तूबर 2022 (Updated: 9 अक्तूबर 2022, 21:55 IST)
Updated: 9 अक्तूबर 2022 21:55 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI ने 12 सितंबर को इंडिया की T20 वर्ल्ड कप की टीम की घोषणा की थी. जिसके बाद से कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने इस टीम पर अपनी राय दी है. वहीं फ़ैन्स ने भी बार-बार अपने फेवरेट प्लेयर्स के चुने जाने की गुहार लगाई है. इसी बीच इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने टीम में जगह नहीं मिलने पर बात की है. शार्दुल ने कहा है कि ये उनके लिए एक बड़ा सेटबैक है लेकिन वो जानते हैं उन्हें आगे क्या करना है.

हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में शार्दुल इंडिया के लिए लगातार T20 क्रिकेट खेल रहे थे. लेकिन IPL 2022 के बाद से हार्दिक ने शानदार वापसी की और टीम के बेस्ट प्लेयर्स में से एक रहे हैं. हार्दिक के प्रदर्शन को देखते हुए शार्दुल को उतने मौके नहीं मिले. हालांकि शार्दुल की इकॉनोमी भी ख़ास नहीं रही है. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज़ में खेल रहे शार्दुल ने कहा -

‘जी हां, ये एक बड़ा सेटबैक है. हर प्लेयर वर्ल्ड कप में खेलने का सपना देखता है. और न सिर्फ खेलने का, बल्कि जीतने का भी सपना देखता है.’

शार्दुल ने आगे कहा -

‘इस बार मैं नहीं चुना गया, कोई बात नहीं. अगले साल वनडे वर्ल्ड कप होना है और उसके पहले बहुत क्रिकेट खेल जाना है. मेरा फोकस रहेगा कि जब भी खेलूं, अच्छा प्रदर्शन करूं और इंडिया को मैच जिताउं.’

इंडिया को T20 वर्ल्ड कप से एक और बड़ा झटका लगा है. दीपक चाहर साउथ अफ्रीका सीरीज़ से बाहर हो गए हैं और NCA में उनका रिहैब चल रहा है. जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं. शार्दुल से भी इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया.  उन्होंने कहा -

‘इंजरी इस गेम का हिस्सा है, और कभी न कभी, हर कोई चोटिल होता है. हमें इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. अभी बहुत सारा क्रिकेट खेला जाना है. इंजरी होने पर कोई भी टीम में शामिल हो सकता है. आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए. आपको कभी भी कहीं भी खेलने बुलाया जा सकता है. अगर मुझे बुलाया जाता है तो मैं मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार हूं, मेरे हाथ में सिर्फ इतना ही है.’

#Ind vs SA 2nd ODI

शार्दुल ठाकुर इस समय शिखर धवन की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज़ खेल रही टीम का हिस्सा हैं. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. इस मैच में रीज़ा हेंड्रिक्स ने 74 और ऐडन मार्करम ने 79 रन की पारियां खेल साउथ अफ्रीका को 278 रन तक पहुंचाया. इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं अगर शार्दुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वेन पार्नेल को आउट किया. शार्दुल ने पांच ओवर में 36 रन लुटाए.

279 का टार्गेट चेज़ करते हुए इंडिया के ओपनर्स फिर फेल रहे. शिखर धवन 13 और शुभमन गिल 28 रन बनाकर लौट गए. लेकिन इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने 161 रन की शानदार पार्टनरशिप कर मैच में भारत की जीत फिक्स कर दी. ईशान ने अपने घरेलू मैदान पर 84 गेंदों में 93 रन की पारी खेली. अय्यर ने नाबाद 113 रन बनाए - ये उनके वनडे करियर का दूसरा शतक भी रहा. इस मैच को जीत इंडिया ने सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. 

टीम इंडिया की बॉलिंग पर भड़के फ़ैन्स, बोले- ये सिर्फ IPL के शेर, वर्ल्ड कप ना जिता पाएंगे!

thumbnail

Advertisement

Advertisement