IPL2024 में डेब्यू करने के साथ मयंक यादव ख़बरों में छा गए हैं. जिस तरह से मयंकबोलिंग कर रहे हैं, वो रोज-रोज नहीं दिखती. माने ऐसी तूफान बोलिंग कम ही देखी जातीहै. पंजाब के बल्लेबाजों की हालत खराब करने के बाद मयंक ने RCB के साथ भी वही किया.बोलिंग पर आते ही RCB की बैटिंग लाइनअप को उड़ा फेंका. मैच में तीन विकेट लिए.