आज के हमारे प्रीव्यू में बात उस टीम की, जिसके पास क्षमता तो है, लेकिन ये क्षमताइन्हें आज तक चैंपियन नहीं बना पाई. जी हां, हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स की. इससीजन पंजाब के मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपी है. मयंक पहले भी केएलराहुल के ना रहने पर कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन फुलटाइम कप्तानी मिलने के बादवह कैसा करेंगे, ये सवाल रहने वाला है. और ऐसा इसलिए क्योंकि मयंक के पास कप्तानीका बहुत अनुभव नहीं है. देखें वीडियो.