The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mary Kom out of Commonwealth Games 2022 due to knee injury Lovlina Borgohain Nitu Nikhat Zareen in finals of boxing trials

मैरी कॉम के 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स नहीं खेलने की वजह दिल तोड़ देगी!

मैरीकॉम साल 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गई हैं. इसके पहले मैरी आखिरी बार Tokyo2022 में नजर आई थी.

Advertisement
Mary Kom
इंजरी के बाद मैरी कॉम. फोटो: PTI
pic
पुनीत त्रिपाठी
11 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया की सबसे अनुभवी महिला मुक्केबाज़ मैरी कॉम जुलाई में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गई हैं. बॉक्सिंग ट्रायल्स के दौरान मैरी को घुटने में चोट लगी और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. 48 kg कैटेगरी के सेमीफाइनल के पहले ही राउंड में मैरी का घुटना घूमा, जिसके बाद वो जमीन पर बैठीं और रोने लगी. उन्हें चोट लगते ही ये समझ आ गया कि वो शायद ही आने वाले गेम्स में आगे जा पाएंगी. इस मैच में मैरी के सामने हरियाणा की नीतू थी.

मैरी को लगी चोट के बाद बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कहा -

'छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने शुक्रवार को चोटिल होने के कारण 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चल रहे महिला मुक्केबाजी ट्रायल से अपना नाम वापस ले लिया है.

मैरी इस इंजरी की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर रहेंगी. मैरी पहली भारतीय महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. ये कारनामा मैरी ने साल 2018 में गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में किया था. 

2022 कॉमनवेल्थ के लिए ट्रायल्स के दौरान चोटिल होने के बावजूद मैरी ने वापसी करने की कोशिश की. चोट लगने के बाद मैरी ने डॉक्टर्स से मदद ली और फिर खेलने का प्रयास किया. लेकिन कुछ मुक्के मारने के बाद ही मैरी अपना बायां घुटना पकड़कर बैठ गईं. जिसके बाद रेफरी ने इंजरी को देखते हुए मैच रोक दिया और नीतू को विजेता घोषित कर दिया गया.

मैरी को उठाकर रिंग से बाहर ले जाया गया. मैरी के घुटने पर बैंडेज लगाया गया और उन्हें सीधा हॉस्पिटल भेज दिया गया. मैरी इसके पहले आखिरी बार Tokyo2020 में नजर आईं थीं. मैरी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप्स और एशियन गेम्स को छोड़कर सिर्फ कॉमनवेल्थ गेम्स पर ध्यान देने का फैसला लिया था. लेकिन अब वो इस टूर्नामेंट का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगी.

दो बार की यूथ वर्ल्ड चैम्पियन रही नीतू 48 kg वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई हैं. फाइनल में उनका मुकाबला मंजू रानी से होगा. नीतू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में इंडिया के लिए 48 kg कैटेगरी में हिस्सा लिया था. 50kg कैटेगरी में निकहत ज़रीन ने अनामिका को हराकर अपनी दावेदारी जारी रखी है. निकहत ने पिछले महीने हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीता था. 70 kg कैटेगरी की बात करें तो Tokyo2022 की ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने भी अपनी फॉर्म जारी रखी. लवलीना ने असम की अंकुशिता बोरो को 7-0 से हराया.

बायरन कैस्टिलो कोलंबियाई से हैं या इक्वाडोर से, जल्द फैसला सुनाएगा फीफा

Advertisement