The Lallantop
Advertisement

पूर्व क्रिकेटर का गौतम गंभीर पर करारा हमला, KKR का नाम लेकर लगाया गंभीर आरोप

Manoj Tiwary इन दिनों Gautam Gambhir पर हमलावर हैं. वो इंटरव्यू के जरिए गंभीर पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में तिवारी ने गंभीर पर 'फेवरेटिज्म' का आरोप लगाया है.

Advertisement
Gautam gambhir, harshit rana, Manoj Tiwary
गंभीर पर उनके साथी खिलाड़ी ने बोला हमला (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
10 जनवरी 2025 (Updated: 10 जनवरी 2025, 06:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी लगातार इंडियन टीम के कोच गौतम गंभीर पर हमलावर हैं (Manoj Tiwary on Gautam Gambhir). वो इंटरव्यू के जरिये गंभीर पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने गंभीर पर ‘फेवरेटिज्म’ का आरोप लगाया है.

तिवारी के मुताबिक ‘कोलकाता नाइट राइडर्स की वजह से’ हर्षित राणा को टीम इंडिया में मौका दिया गया. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक तिवारी ने कहा,

नीतीश राणा और हर्षित राणा जैसे प्लेयर्स गौतम गंभीर का सपोर्ट क्यों नहीं करेंगे? पर्थ में आकाश दीप की जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया. यह कैसे संभव हुआ? आकाशदीप ने क्या गलत किया था? उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. तेज गेंदबाज के रूप में आप अनुकूल परिस्थिति में बॉलिंग करने का ख्वाब देखते रहते हैं, लेकिन आपने उन्हें ड्रॉप कर दिया. आपने हर्षित को मौका दिया, जिनके पास ज्यादा फर्स्ट क्लास अनुभव नहीं है. यह बिल्कुल पक्षपात वाला चयन रहा. इसलिए उनके (हर्षित) जैसे खिलाड़ी गंभीर का बचाव करते हैं. ये एक PR है.

ये भी पढ़ें: 'उन्हें बेइज्जत किया गया...', अश्विन के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का तीखा बयान

तिवारी ने आगे कहा,

प्लेयर्स को सेलेक्ट करने और उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुनने की प्रक्रिया ठीक से नहीं हो रही है. आकाशदीप को हर्षित राणा की वजह से ड्रॉप किया गया. अगर आपको लगा कि हर्षित इतने अच्छे हैं, तो आप सीरीज के बाकी मैचों में उनके साथ क्यों नहीं गए?

इससे पहले भी मनोज तिवारी ने हेड कोच गौतम गंभीर पर करारा हमला किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद तिवारी ने गंभीर को 'पाखंडी' बताया था. न्यूज़18 बांग्ला से बात करते हुए तिवारी ने कहा था,

गौतम गंभीर पाखंडी हैं. वो जो कहते हैं, वो करते नहीं. कप्तान रोहित मुंबई से हैं, अभिषेक नायर मुंबई से हैं. रोहित को धकेलकर आगे किया गया. कोई जलज सक्सेना की बात नहीं करता. वह परफॉर्म करते हैं, लेकिन शांत रहते हैं. बॉलिंग कोच का क्या इस्तेमाल है. जो भी कोच कहेंगे, वह राज़ी हो जाते हैं. मोर्नी मॉर्कल लखनऊ सुपर जाएंट्स से आए. अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स में गंभीर के साथ थे. गंभीर को पता है कि नायर उनके सुझावों के खिलाफ नहीं जाएंगे.

इसके अलावा तिवारी ने रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट पर भी अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि अश्विन की बेइज्जती की गई थी, इस वजह से उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह को पीठ में गंभीर चोट आई, मेडिकल रिपोर्ट में क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement