The Lallantop
Advertisement

असम: BJP को सर्वानंद, गोगोई Gone

असम में मिला BJP को बहुमत. पीएम मोदी और सर्बानंद सोनोवाल ने असम के लोगों का कहा शुक्रिया.

Advertisement
Img The Lallantop
19 मई 2016 (Updated: 19 मई 2016, 12:38 IST)
Updated: 19 मई 2016 12:38 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विधानसभा चुनावों में बीजेपी जीत चुकी है. सर्बानंद सोनोवाल की अगुवाई में बीजेपी को 87 सीटें मिली हैं.  126 में से 87 सीटें बीजेपी के खाते में चली गईं. तरुण गोगोई जैसे-तैसे विधायक वाली सीट बचाने में सफल रहे. लेकिन कांग्रेस को मिली सिर्फ 25 सीटें. हाय रे युवा राहुल गांधी का फ्यूचर.
विधानसभा चुनावों के रिजल्ट में AIUDF को 12 सीटें मिली हैं.  अन्य को 2 सीट मिली हैं. चुनावी रुझान आने के बाद ही बीजेपी वाले खुश हो गए.  पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर असम में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट सर्बानंद सोनोवाल असम के लोगों को थैंक्यू कहा. वैसे बता दें कि बीजेपी में प्रचार को इस बार संभाला था हेमंत बिश्व सरमा ने.
पिछली बार का स्कोर क्या था? असम में पिछली बार कांग्रेस को 78 और AIUDF को 18 सीटें मिली थीं, जबकि BJP को बस 5 सीटें मिली थीं. मौलाना किंगमेकर बनने चले थे, सारा भौकाल घुस गवासर्बानंद सोनोवाल: फुटबॉल-बैडमिंटन का खिलाड़ी और असम का भावी CM

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement