The Lallantop
Advertisement

'तेज़ बॉलिंग फेंकने लगे हैं कुलदीप...' दिग्गज स्पिनर ने इरफ़ान की क्लास लगा दी!

कुलदीप को दूसरे वनडे में मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

Advertisement
Irfan Pathan Laxman Sivaramakrishnan analysis on Kuldeep Yadav bowling
कुलदीप यादव (Courtesy: Irfan Pathan/Twitter)
13 जनवरी 2023 (Updated: 13 जनवरी 2023, 21:28 IST)
Updated: 13 जनवरी 2023 21:28 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुलदीप यादव. पिछले कुछ वक्त से इस बॉलर ने जब इंडिया के लिए खेला है, कमाल किया है. हाल ही में कुलदीप को युज़वेन्द्र चहल की जगह दूसरे वनडे में मौका मिला. इस मैच में कुलदीप ने तीन विकेट लेकर इंडिया के लिए मैच बना दिया. हालांकि इसी बीच कुलदीप को लेकर भारत के पूर्व पेसर इरफ़ान पठान और दिग्गज स्पिनर लक्ष्मण सिवरामाकृष्णन के बीच बवाल कट गया.

हुआ यूं कि युज़वेन्द्र चहल को पहले वनडे में फील्डिंग करते हुए चोट लग गई. जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप को प्लेइंग XI में जगह दी. इस मैच में कुलदीप ने शानदार बोलिंग की. कुलदीप ने कुसल मेंडिस, चरित असलंका और कैप्टन दसुन शनाका के विकेट चटकाए. उन्हें शानदार बोलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

# इरफ़ान पठान और लक्षमण सिवरामाकृष्णन

दूसरे वनडे के बाद टीम इंडिया के पेसर इरफ़ान पठान ने एक ट्वीट किया और बताया कि उनके हिसाब से कुलदीप की वापसी कैसे हुई. इरफ़ान ने लिखा,

‘कुलदीप ने अपना रन अप का एंगल बदला है. इससे उनका एलाइनमेंट बदल गया है, जिससे वो तेज़ बॉलिंग कर पा रहे हैं. उन्होंने शानदार काम किया है.’

इस ट्वीट के साथ इरफ़ान ने 2019 और इस मैच के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. इसे देख लक्ष्मण सिवरामाकृष्णन चर्चे में कूद पड़े. उन्होंने इरफ़ान की स्पिन बॉलिंग पर क्लास लगा दी. लक्ष्मण ने बताया कि बॉडी बैलेंस ने कुलदीप की बॉल को स्पिन करने में मदद भी की है. इससे वो और कारगार साबित हो रहे हैं. लक्ष्मण ने ट्वीट कर जवाब दिया,

‘मुझे नहीं पता कॉमेंट्री के दौरान क्या डिस्कस हुआ. तेज़ बॉलिंग करना कभी भी स्पिनर को मदद नही करता. कुलदीप का बॉडी बैलेंस बेहतर हुआ है, जिससे वो बॉल को एयर में ज्यादा स्पिन कर पा रहे हैं. इससे वो ज्यादा असरदार साबित हो रहे हैं. ज्यादा स्पिन, ज्यादा पिच से मदद... इसलिए ही उन्हें स्पिनर कहा जाता है.’

लक्ष्मण इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे लिखा,

‘अगर वो तेज़ बोलिंग करेंगे तो बॉल स्किड करेगी और असर कम होगा. हवा में और धीमे बॉल डालनी होगी, और स्पिन करनी होगी और अच्छी फिनिश देनी होगी. सिर्फ हाथ से बॉल करना काफी नहीं है. पूरी बॉडी से बॉलिंग करनी होगी.’

2022 में कुलदीप ने आठ वनडे मैच खेले थे. इस दौरान कुलदीप ने पांच से कम की इकनॉमी से 12 विकेट्स चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप ने पहले टेस्ट में आठ विकेट झटके थे. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे रविवार 15 जनवरी को खेला जाना है. ये मैच केरल में खेला जाएगा. भारत ने इस सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

वीडियो: रोहित शर्मा के शतकों का ज़िक्र करते हुए रिकी पॉन्टिंग के बारे में गौतम ने क्या बोल दिया?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement