मेसी के साथ खेलने वाले एमबाप्पे, रोनाल्डो के लिए किसी से भी भिड़ सकते हैं!
''एमबाप्पे के लिए रोनाल्डो सब कुछ हैं.''
किलियन एमबाप्पे (Kylian Mbappe). कमाल का खिलाड़ी. एक ऐसा प्लेयर जिसका नाम अब रोनाल्डो और मेसी जैसे दिग्गजों की श्रेणी में लिया जाने लगा है. वजह, पिछले कुछ समय और खासकर फीफा विश्व कप 2022 के दौरान किया गया उनका प्रदर्शन है. 18 दिसंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में तो एमबाप्पे ने अकेले दम पर मेसी के विश्व कप जीतने के सपने को लगभग तोड़ ही दिया था.
जब ऐसा लग रहा था कि फाइनल मैच में अर्जेंटीना एकतरफा जीत हासिल करने वाली है, तब एमबाप्पे ने महज 2 मिनट में ही खेल का पासा पलट कर रख दिया था. मैच में एमबाप्पे जो भी कर सकते थे, उन्होंने सब कुछ किया. हैट्रिक मारी, पेनल्टी शूटआउट में भी गोल किया. लेकिन इसके बाद भी फ्रांस लगातार दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने से महरूम रह गया.
फ्रांस के लिए खेलने वाले एमबाप्पे क्लब फुटबॉल में पेरिस सेंट जर्मेन यानी PSG के लिए खेलते हैं. वही टीम जिसका हिस्सा मेसी और नेमार जैसे दिग्गज फुटबॉलर भी हैं. बावजूद इसके स्टार फुटबॉलर एमबाप्पे की नजर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. ये बात हम नहीं, बल्कि PSG के ही एक खिलाड़ी ने बताई है.
रोनाल्डो और मेसी पिछले करीब 15 साल से फुटबॉल की दुनिया पर राज कर रहे हैं. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने कई ऐतिहासिक मुकाम हासिल किए हैं. ऐसे में फुटबॉल फैन्स के बीच लगातार इस बात को लेकर बहस होती रहती है कि रोनाल्डो या मेसी में बेहतर खिलाड़ी कौन है? लेकिन एमबाप्पे की नजर में मेसी के मुकाबले रोनाल्डो बेहतर खिलाड़ी हैं. PSG में एमबाप्पे के साथ खेल चुके अब्दु दियालो ने इस बात का खुलासा किया है. दे डेली मेल में छपी खबर के अनुसार दियालो ने कहा,
#Mbappe के पिता ने क्या कहा?''एमबाप्पे के लिए रोनाल्डो से बड़ा कोई प्लेयर नही है. अगर आप उनके सामने मेसी को रोनाल्डो से बेहतर बताते हैं, तो वो आपके साथ कम से कम एक घंटे तक बहस करेंगे. उनके लिए क्रिस्टियानो जैसा कोई नही है.''
इससे पहले साल 2016 में किलियन के पिता विलफ्रेड एमबाप्पे ने भी रोनाल्डो के प्रति स्टार फुटबॉलर के लगाव के बारे में बताया था. उन्होंने फ्रांस फुटबॉल से बात करते हुए कहा,
# Ronaldo को बता चुके हैं GOAT''एमबाप्पे रियाल मैड्रिड के फैन हैं और उनके आइडल क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. वह इंटरनेट पर घंटों भर सिर्फ पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार के वीडियो देखते रहते थे.''
ये तो बात हुई एमबाप्पे के दोस्त और उनके पिता की. खुद एमबाप्पे पब्लिकली रोनाल्डो के नाम पर क्या कसीदे पढ़ते हैं वो जान लीजिए. 12 अक्टूबर 2020 को फ्रांस और पुर्तगाल के बीच यूएफा नेशंस लीग का मैच हुआ. जिस दौरान कुछ समय के लिए एमबाप्पे और रोनाल्डो के बीच मैदान पर कुछ हंसी-मजाक हुई. मैच के बाद एमबाप्पे ने रोनाल्डो के साथ फोटो शेयर करते हुए एक ट्वीट किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
'आइडल'
इसके साथ ही उन्होंने क्राउन और GOAT की इमोजी भी शेयर की. वहीं उसी साल BEIN Sports को दिए एक इंटरव्यू में भी एमबाप्पे ने रोनाल्डो को अपना आइडल बताया. साथ ही उन्होंने चैंपियंस लीग मैच में रोनाल्डो द्वारा यूवेंटस के खिलाफ किए गए गोल को अब तक का सबसे बेहतरीन गोल बताया. वहीं यूरो कप 2020 में फ्रांस और पुर्तगाल के बीच हुए मैच के बाद दोनों खिलाड़ी जर्सी स्वैप करते हुए दिखे. जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
जबकि इस साल विश्व कप से अपनी टीम के बाहर होने के बाद रोनाल्डो ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लगातार सपोर्ट करते रहने के लिए पुर्तगाल के फैन्स का धन्यवाद जताया. इसी पोस्ट पर किलियन एमबाप्पे ने कॉमेंट करते हुए 'GOAT' और क्राउन की इमोजी भी शेयर की.
इसके साथ ही एमबाप्पे ने और भी कई मौकों पर रोनाल्डो को लेकर अपना लगाव जाहिर किया है. चाहे वो इंटरव्यू में उनको लेकर बात हो या फिर उनका ट्रेडमार्क गोल सेलिब्रेशन करना. अब इन सब चीजों को देखकर आप भी समझ सकते हैं कि फ्रांस के इस स्टार फुटबॉलर के लिए रोनाल्डो क्या मायने रखते हैं.
वीडियो: जिदान के लिए नाई की दुकान पर अपनी मां से भिड़ गए थे किलियन एमबाप्पे! FIFA World Cup