वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में विकेटकीपर कौन? शास्त्री, कार्तिक, गांगुली का जवाब
.webp?proportion=60)
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल. फै़न्स इस दिन का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं. 7 जून से ये टेस्ट इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाना है. मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के सामने एक नहीं, कई बड़े सवाल हैं. हालांकि, एक सवाल ऐसा है, जिसपर सबकी नज़र है. विकेट के पीछे ऋषभ पंत की जगह कौन लेगा?
पहले इस ज़िम्मे के लिए केएल राहुल को लगभग तय माना जा रहा था. IPL 2023 के बीच राहुल को लगी चोट के बाद से ही वो बाहर हैं. उनकी सर्जरी हुई है और उन्हें वापसी करने में वक्त है. वहीं पंत ने चलना शुरू कर दिया है, पर वो अभी क्रिकेट खेलने की हालत में नहीं हैं. टीम में केएस भरत हैं, जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ के दौरान विकेटकीपिंग की. विकेट के पीछे भरत ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, बल्ले से उनपर सवालिया निशान खड़े हुए. भरत छह पारियों में सिर्फ 101 बना सके. वहीं राहुल की इंजरी के बाद सेलेक्शन कमिटी ने ईशान किशन को टीम का हिस्सा बनाया है. इस मुद्दे पर तीन दिग्गजों ने अपनी-अपनी राय दी है.
रवि शास्त्री
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री से शुरू करते हैं. ICC रिव्यू पर बात करते हुए शास्त्री ने अपनी चॉइस बताई. शास्त्री ने कहा -
‘आपको देखना होगा कि कौन बेहतर विकेटकीपर है. वो भरत हैं या ईशान किशन? भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सारे मैच खेले थे. मेरे हिसाब से उनको मिलना स्वाभाविक होना चाहिए.’
शास्त्री ने आगे कहा कि भारत कितने स्पिनर्स खिलाता है, ये फैसला इसपर भी निर्भर करेगा. उन्होंने आगे कहा -
'ये एक कठीन फैसला होगा. अगर दो स्पिनर्स खेलते हैं तो आप चाहेंगे कि भरत खेलें. इन दोनों प्लेयर्स (किशन और भरत) के बीच बहुत अंतर नहीं है. बैटिंग भी एक पहलू रहेगा. क्या आप ईशान किशन की बैटिंग से मिडल ऑर्डर को मजबूती देना चाहेंगे? इस पर भी सबका ध्यान रहेगा. अगर आप चार फास्ट बॉलर्स के साथ जा रहे हैं, तो फिर ज्यादा स्पिन नहीं है और कोई ठीकठाक विकेटकीपर भी वो काम कर देगा. ऐसे फैसले आप टीम मैनेजमेंट पर ही छोड़ेंगे. मैच से ठीक पहले वो इन सारे पहलुओं पर ध्यान देंगे और फॉर्म को देख फैसला लेंगे.'
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. कार्तिक ने कहा -
‘मेरे हिसाब से केएस भरत ये मैच खेलेंगे. ये एक सीधा फैसला होना चाहिए. ईशान किशन के लिए डेब्यू पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना बहुत बड़ा चैलेंज होगा. केएस भरत की कीपिंग भी उनके लिए फायदेमंद है. इसलिए मुझे लगता है फाइनल में भरत ही खेलेंगे.’
सौरव गांगुली
हाल ही में इंडिया टुडे के रिपोर्टर अनिर्बान सिंहा रॉय ने भारत के पूर्व कैप्टन और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से बातचीत की थी. इसी दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का भी जिक्र उठा. ऋिद्धिमान साहा के सेलेक्शन की भी चर्चा हुई. सौरव ने कहा -
‘ये मैच शानदार होगा. मुझे नहीं पता कौन जीतेगा, मैं वहीं रहूंगा. मैं चाहता हूं भारत जीते पर फिलहाल मामला 50-50 है. मैं खुश होता अगर उन्हें(ऋिद्धिमान) मौका मिलता. हालांकि, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज़ में हराया, तब केएस भरत ने कीपिंग की थी. ऋिद्धिमान ने इससे पहले दो टेस्ट खेले हैं, पर पंत थे जिस वजह से उन्हें और मौके नहीं मिले. ये फैसला सेलेक्टर्स का होगा.’
यानी क्रिकेटर्स कम्यूनिटी तो एक आवाज़ में केएस भरत का नाम ले रही है. अब आपकी बारी. कॉमेंट कर हमें बताइए, आपके हिसाब से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में विकेट के पीछे आप किसे देखते हैं?
वीडियो: भोजपुरी कॉमेंट्री में IPL में ईशान किशन ने भी हाथ आज़मा लिया?