अपने पिता की वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए अभिमन्यु ईश्वरन?
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान हुआ था. इस स्क्वॉड में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं दिया गया. इसके पीछे की वजह पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इसके पीछे की वजह बताई है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान हुआ था. इस स्क्वॉड में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं दिया गया. अभिमन्यु काफी समय से टीम इंडिया के साथ रहे, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया. अब पूर्व इंडियन क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इसके पीछे की वजह बताई है.
श्रीकांत के मुताबिक ईश्वरन के टीम से बाहर होने की वजह उनके पापा की तरफ से दिया गया बयान हो सकता है. जो कि उन्होंने इंडिया-इंग्लैंड सीरीज के दौरान दिया था. अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा,
मुझे अभिमन्यु ईश्वरन के लिए बुरा लग रहा है. लगता है उनके पिता ने इंग्लैंड के बाद कुछ कड़े बयान दिए थे. शायद इसी वजह से अब उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है.
हालांकि श्रीकांत ने ये भी कहा कि अभिमन्यु को टीम में जगह न देने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जो वजह बताई थी वो काफी वाजिब थी. श्रीकांत ने कहा,
ईश्वरन के पिता ने क्या कहा था?घरेलू सीरीज में रिजर्व ओपनर की जरूरत नहीं होने वाली अजीत अगरकर की दलील वाकई ठीक थी.
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला. जब आखिरी मैच में उनको टीम में जगह नहीं दी गई तो ईश्वरन के पिता रंगनाथन ईश्वरन का बयान सामने आया था. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था,
मैं अभिमन्यु के टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा हूं. तीन साल बीत चुके हैं. एक खिलाड़ी का काम क्या होता है? रन बनाना. उसने वो किया है. अगर आप पिछले साल से लेकर इस साल तक की अवधि पर गौर करें तो अभिमन्यु ने लगभग 864 रन बनाए हैं.
रंगनाथन ने कहा कि वे पूरी सीरीज के दौरान अपने बेटे के साथ लगातार संपर्क में रहे. उन्होंने आगे कहा था,
मेरा बेटा थोड़ा उदास लग रहा था. ऐसा होना स्वाभाविक भी था. कुछ खिलाड़ी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में जगह बना लेते हैं. टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम चुनते समय आईपीएल के प्रदर्शन को नहीं गिना जाना चाहिए.
ईश्वरन के बारे में बात करें तो 2021 में बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने उन्हें दो बार टीम में शामिल किया. लेकिन स्टैंडबाय के तौर पर. पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए. भारतीय टीम में उनका पहला ऑफिशियल सेलेक्शन 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ. तब से वे रेगुलर बैकअप टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट टीम का हिस्सा रहे. लेकिन उन्हें कभी डेब्यू का मौका नहीं मिला.
वीडियो: धोनी की CSK में आते ही शिवम दुबे वेस्टइंडीज पावर वाली लिस्ट में छा गए!