The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Kohli Kohli chants in SRHvsLSG match after no ball controversy IPL2023 Gambhir-Kohli fight

कोहली से भिड़े थे गंभीर, लखनऊ वालों को हैदराबाद में सुनना पड़ा!

कोहली-कोहली के नारों से परेशान हुए लखनऊ वाले.

Advertisement
Kohli-Kohli Chant in Hyderabad
हैदराबाद में लोगों ने लगाए कोहली-कोहली के नारे (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
13 मई 2023 (Updated: 13 मई 2023, 07:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली. टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार. क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त इनसे बड़ा स्टार शायद ही कोई होगा. और इन्हीं विराट से लखनऊ के नवीन उल हक़ और गौतम गंभीर भिड़ गए थे. इस भिड़ंत को तक़रीबन दो हफ्ते हो चुके हैं. लेकिन इसका खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा.

कोहली और टीम LSG की ये लड़ाई अब जन-जन की लड़ाई बनती दिख रही है. तभी तो 13 मई, शनिवार को लखनऊ से गुस्साए हैदराबाद के लोगों ने झट से कोहली की साइड ले ली. हुआ ये कि अपने घर में हैदराबाद वाले पहले बैटिंग कर रहे थे. टीम की बैटिंग बहुत ही औसत रही. सिर्फ़ तीन बल्लेबाज 30 के पार जा पाए.

और किसी तरह टीम ने 182 रन बनाए. और इसी दौरान मैच के 19वें ओवर में लोग गुस्सा गए. हुआ ये कि आवेश खान की एक हाई फुल टॉस गेंद को ग्राउंड अंपायर ने नो करार दिया. यह गेंद अब्दुल समद के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके पैर पर लगी थी.

# Kohli Kohli Chant

LSG ने रिव्यू लिया और थर्ड-अंपायर ने यह फैसला बदल दिया. उनकी दलील थी कि बल्लेबाज इस गेंद को खेलने के लिए थोड़ा झुके थे. बस, इसी बात पर पहले समद और उनके साथ बैटिंग कर रहे क्लासेन गुस्साए. और फिर एक ही गेंद के बाद क्लासेन ने लखनऊ के डग-आउट की ओर हाथ दिखाकर कुछ कहा.

वह अभी तक उस नो-बॉल से से खफ़ा थे. और इसी वक्त फ़ैन्स भी इसमें कूद पड़े. इस दौरान लखनऊ के डगआउट पर कुछ फेंका भी गया. इसके बाद LSG के डगआउट में बैठे लोग भी उठ खड़े हुए. हेड कोच एंडी फ्लावर डगआउट से निकल, ग्राउंड पर खड़े हुए, तभी ऑन-फील्ड अंपायर्स ने मैच रोक दिया. और भागकर वहां पहुंचे.

इन सबके बीच क्राउड ने अलग तरीका अपना लिया. उन्होंने एक स्वर में कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए. और ये नारे क्यों लगे, ये तो पता ही है आपको. 1 मई की ही तो बात है. जब लखनऊ और बैंगलोर ने एक लो-स्कोरिंग मैच खेला था. इस मैच में बैंगलोर वाले जीते थे.

और जीतने के बाद विराट की पहले नवीन और फिर गंभीर से बहस हो गई थी. बाद में गंभीर और कोहली पर मैच फीस का 100 परसेंट जबकि नवीन पर 50 परसेंट का फाइन लगा था. इसके बाद भी ये जंग रुकती नहीं लग रही.

बीते कुछ मैचेज से विराट कोहली और नवीन उल हक़ की इंस्टाग्राम स्टोरीज को लिंक किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों प्लेयर्स इंस्टाग्राम स्टोरीज के माध्यम से एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

विराट ने लखनऊ-गुजरात मैच के दौरान स्टोरीज लगाई थीं. और बाद में नवीन ने मुंबई-बैंगलोर मैच के दौरान स्टोरीज शेयर की थीं. दोनों ही प्लेयर्स ने सीधे तौर पर एक-दूसरे को कुछ नहीं कहा था. लेकिन लोगों का अनुमान है कि ये बिना नाम लिए एक-दूसरे पर अटैक कर रहे हैं.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव शतक लगाकर बोले, ऐसे खेलता हूं 360 डिग्री!

Advertisement