IPL मीडिया राइट्स से हुई मोटी कमाई का क्या करेगी BCCI?
IPL मीडिया राइट्स के लिए लगी पिछली बार से लगभग तीन गुना ज्यादा की बोली.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL). कुछ ही साल में इस टूर्नामेंट ने वो कर दिखाया है, जिसकी हम सभी ने कल्पना भी नहीं होगी. साल 2008 में शुरू हुआ ये फ्रैंचाइज टूर्नामेंट अब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में बदल चुका है. महज 15 साल पुराने इस टूर्नामेंट ने प्रति मैच वैल्यू के मामले में अब इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) जैसी दिग्गज लीग को भी पीछे छोड़ दिया है.
BCCI को IPL मीडिया राइट्स (2023-27) की नीलामी से 48390 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस बार IPL मीडिया राइट्स की नीलामी में पिछली नीलामी से लगभग तीन गुना ज्यादा की बोली लगी. जिससे अब IPL के एक मैच की कीमत 118 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई है. टीवी पर IPL मैच दिखाने के अधिकार 23575 करोड़ रुपये में बिके हैं. जबकि 23758 करोड़ रुपये में डिजिटल के अधिकार बेचे गए हैं. हालांकि इतनी बड़ी बोली के बाद जो सबसे बड़ा सवाल मन में उठ रहा है वो ये है कि BCCI इतने पैसों का क्या करेगी? तो चलिए, देख लेते हैं.
News18 की ख़बर के मुताबिक IPL मीडिया राइट्स की नीलामी के 48390 करोड़ का आधा हिस्सा IPL Teams के बीच बांटा जाएगा. ये पैसे शुरुआती दौर से IPL से जुड़ी आठ टीम्स में बटेंगे. ये आठ टीम्स मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स हैं. वहीं दो नई टीम्स गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स को अपना हिस्सा पाने के लिए इंतजार करना होगा.
दूसरा हिस्सा, यानी बाकी बचे आधे पैसे खिलाड़ियों और राज्य संघों के साथ बांटे जाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक दूसरे हिस्से का 26 प्रतिशत डोमेस्टिक और इंटरनेशनल प्लेयर्स के बीच बांटा जाएगा. जबकि बाकी बचे 74 प्रतिशत में 4 प्रतिशत स्टाफ की सैलरी में जाएगा. बाकी के 70 प्रतिशत अलग-अलग घरेलू क्रिकेट बोर्ड के बीच बांटे जाएंगे. यानी क़रीब 6290 करोड़ रुपये खिलाड़ियों के साथ शेयर किए जाएंगे. जबकि लगभग 16,936 करोड़ रुपये रजिस्टर्ड स्टेट बोर्ड के साथ शेयर होंगे.
इस बड़ी नीलामी के बाद BCCI सचिव जय शाह ने बताया था कि इस पैसे का इस्तेमाल घरेलू क्रिकेट को बेहतर बनाने में किया जाएगा. शाह ने ट्वीट कर कहा,
‘घरेलू क्रिकेट ढांचे को जमीनी स्तर से मजबूत करने के लिए, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए इन पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों में क्रिकेट का विकास किया जाएगा.’
बता दें कि BCCI ने अगले पांच साल के लिए IPL के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपये में बेचे हैं. इसके साथ ही IPL के लिए BCCI ने ICC से अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) में ढाई महीने की विंडो भी हासिल कर ली है. ये साल 2024 से शुरू होगी.
ऋषभ पंत की कप्तानी पर वसीम जाफर की ये बात गौर करने वाली है