शाहरुख खान ने अब ये वाली क्रिकेट लीग ही खरीद ली?
KKR, TKR के बाद आ रही है LAKR.
Advertisement

IPL 2020 के दौरान Kolkata Knight Riders का एक मैच देखते Shahrukh Khan और Suhana Khan (पीटीआई फाइल)
# फ्रेंचाइजी नहीं लीग
शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता की मिल्कियत वाली यह कंपनी कंसल्टेंट के रूप में, छह टीमों की इस T20 लीग को चलाने में USA क्रिकेट की मदद भी करेगी. यह लीग दुनिया की बाकी T20 लीगों से कम से कम एक मामले में अलग होगी. इसकी शुरुआती छह की छह फ्रेंचाइजी लीग के एक हिस्से की मालिक होंगी. इस मसले पर नाइट राइडर्स के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकी मैसूर ने क्रिकइंफो से कहा,'IPL या CPL में आप एक फ्रेंचाइजी के मालिक होते हैं. आप बस इतने के ही मालिक होते हैं और इतने से हिस्से को ही ऑपरेट करते हैं. जबकि MLC में आपके पास लीग में हिस्सेदारी होगी.'
नाइट राइडर्स ग्रुप को अमेरिकन क्रिकेट इंटरप्राइजेज (ACE) ने MLC के लिए आमंत्रित किया था. ACE अमेरिका में एक प्रोफेशनल T20 लीग डेवलप करने में USA क्रिकेट की पार्टनर है. मैसूर ने इस बारे में कहा,According to Mumbai Mirror - The name of the franchise in Major League Cricket in the USA of Shah Rukh Khan's team will be "Los Angeles Knight Riders".
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 1, 2020
'जब उन्होंने हमें आमंत्रित किया, हमने कहा कि हम इसमें गहराई तक जाना चाहते हैं, हम शॉर्ट-टर्म के लिए नहीं देख रहे. वे हमें लीग के एक बड़े हिस्से के साथ कई तरीकों से एक कंसल्टेंट के रूप में देखते हैं. वे चाहते हैं कि हम बड़ा रोल प्ले करें, अमेरिका में क्रिकेट के हर क्षेत्र में हम उनकी मदद करें.'मैसूर के मुताबिक USA क्रिकेट बड़ी योजना पर काम कर रहा है. वे बड़े सेटअप, अकैडमीज, टैलेंट डेवलपमेंट जैसे चीजों पर ध्यान दे रहे हैं. आने वाले कुछ सालों में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर पर खूब काम होना है. इसमें छह वर्ल्ड क्लास स्टेडियम भी बनने हैं. भविष्य में अमेरिका की योजना क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन करने की भी है.