The Lallantop
Advertisement

शाहरुख खान ने अब ये वाली क्रिकेट लीग ही खरीद ली?

KKR, TKR के बाद आ रही है LAKR.

Advertisement
Img The Lallantop
IPL 2020 के दौरान Kolkata Knight Riders का एक मैच देखते Shahrukh Khan और Suhana Khan (पीटीआई फाइल)
pic
सूरज पांडेय
1 दिसंबर 2020 (Updated: 1 दिसंबर 2020, 11:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शाहरुख खान. एक तस्वीर या एक ख़बर सामने आते ही ट्विटर पर ट्रेंड हो जाने वाले सुपरस्टार. बॉलिवुड स्टार होने के साथ शाहरुख की एक पहचान और भी है. वे नाइट राइडर्स ग्रुप के मालिकों में से एक हैं. नाइट राइडर्स ग्रुप यानी, IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक. अब ख़बर है कि नाइट राइडर्स ग्रुप में एक क्रिकेट टीम और जुड़ने वाली है. इस ग्रुप ने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) से हाथ मिला लिया है. रिपोर्ट्स हैं कि अमेरिका में एक फ्रेंचाइजी बेस्ड T20 लीग शुरू करने की एक और कोशिश चल रही है. उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट 2022 में शुरू हो जाएगा. क्रिकइंफो के मुताबिक नाइट राइडर्स ग्रुप इस लीग में 'एक काफी बड़ा रोल' प्ले करेगा. साथ ही ये लोग टूर्नामेंट में एक 'महत्वपूर्ण हिस्सेदारी' के मालिक भी होंगे. मुंबई मिरर के मुताबिक यह टीम लॉस एंजल्स बेस्ड हो सकती है. लॉस एंजल्स नाइट राइडर्स, नाम तो सुना ही होगा!

# फ्रेंचाइजी नहीं लीग

शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता की मिल्कियत वाली यह कंपनी कंसल्टेंट के रूप में, छह टीमों की इस T20 लीग को चलाने में USA क्रिकेट की मदद भी करेगी. यह लीग दुनिया की बाकी T20 लीगों से कम से कम एक मामले में अलग होगी. इसकी शुरुआती छह की छह फ्रेंचाइजी लीग के एक हिस्से की मालिक होंगी. इस मसले पर नाइट राइडर्स के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकी मैसूर ने क्रिकइंफो से कहा,
'IPL या CPL में आप एक फ्रेंचाइजी के मालिक होते हैं. आप बस इतने के ही मालिक होते हैं और इतने से हिस्से को ही ऑपरेट करते हैं. जबकि MLC में आपके पास लीग में हिस्सेदारी होगी.'
नाइट राइडर्स ग्रुप को अमेरिकन क्रिकेट इंटरप्राइजेज (ACE) ने MLC के लिए आमंत्रित किया था. ACE अमेरिका में एक प्रोफेशनल T20 लीग डेवलप करने में USA क्रिकेट की पार्टनर है. मैसूर ने इस बारे में कहा,
'जब उन्होंने हमें आमंत्रित किया, हमने कहा कि हम इसमें गहराई तक जाना चाहते हैं, हम शॉर्ट-टर्म के लिए नहीं देख रहे. वे हमें लीग के एक बड़े हिस्से के साथ कई तरीकों से एक कंसल्टेंट के रूप में देखते हैं. वे चाहते हैं कि हम बड़ा रोल प्ले करें, अमेरिका में क्रिकेट के हर क्षेत्र में हम उनकी मदद करें.'
मैसूर के मुताबिक USA क्रिकेट बड़ी योजना पर काम कर रहा है. वे बड़े सेटअप, अकैडमीज, टैलेंट डेवलपमेंट जैसे चीजों पर ध्यान दे रहे हैं. आने वाले कुछ सालों में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर पर खूब काम होना है. इसमें छह वर्ल्ड क्लास स्टेडियम भी बनने हैं. भविष्य में अमेरिका की योजना क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन करने की भी है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement