केएल राहुल ने बताया इस खिलाड़ी के मैदान पर आने से बनी बात, पहले मैं नर्वस था!
मैच विनर हैं राहुल.
केएल राहुल. केएल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहले वनडे में जीत दिलाई. 83 पर भारत के पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद राहुल ने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को हताश कर दिया.राहुल ने 91 बॉल में 75 रन की सधी हुई पारी खेली.