केएल राहुल. केएल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहले वनडे में जीत दिलाई. 83 परभारत के पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद राहुल ने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकरऑस्ट्रेलिया को हताश कर दिया.राहुल ने 91 बॉल में 75 रन की सधी हुई पारी खेली.