केएल राहुल. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान. मैचसे पहले केएल ने कहा, टीम इंडिया भी वैसे ही आक्रामक क्रिकेट खेलेगी जैसे इंग्लैंडइन दिनों खेल रहा है. अब ईमानदारी से आपसे पूछ रही हूं कि क्ल जो कह रहा है वह सचहो सकता है? क्योंकि वो खुद टेस्ट क्रिकेट की तरह टी20 क्रिकेट खेलते हैं. तो टेस्टक्रिकेट में अटैकिंग अप्रोच कैसे और कब आएगी. और टीम को भी देखें तो टीम इंडिया केपास कितने अटैकिंग खिलाड़ी हैं? क्या केएल भारतीय प्रशंसकों से झूठ बोल रहा है.देखिए वीडियो.