The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • KL Rahul and Umpire Dharam Sena has an ugly fight umpire asks to meet later

क्या केएल पर कार्रवाई होगी? रूट-प्रसिद्ध विवाद में भिड़ने पर अंपायर ने कहा- 'मैच के बाद बताता हूं'

Anderson-Tendulkar Trophy में दोनों टीमें काफी आक्रामक दिख रही हैं. ऐसा ही एक मामला The Oval Test के दूसरे दिन देखने को मिला. अब मामले में अंपायर ने KL Rahul को हड़का दिया है.

Advertisement
India Tour of England, Anderson-Tendulkar Trophy, The Oval Test, KL Rahul
केएल राहुल और अंपायर्स के बीच द ओवल टेस्ट के दूसर‍े दिन बहस हो गई थी. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
1 अगस्त 2025 (Updated: 1 अगस्त 2025, 11:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खूब नोंकझोंक चल रही है. सीरीज के अंतिम दिन जो रूट (Joe Root) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के बीच बहस हो गई. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इसे काफी अग्रेसिवली लिया. बॉल पर चौका पड़ने के बाद प्रसिद्ध ने उनसे जाकर कुछ कहा. इस पर रूट भी उनसे भ‍िड़ गए. फिर क्या था. मामला इतना बढ़ गया कि ऑन फील्ड अंपायर्स एहसान रज़ा और कुमार धर्मसेना को बीच-बचाव करने आना पड़ा. 

जो रूट इसके बाद भी प्र‍सिद्ध कृष्णा से कुछ कह रहे थे. इस पर केएल राहुल ने अंपायर कुमार धर्मसेना का रुख किया. हालांकि, श्रीलंकाई अंपायर को भारतीय ओपनर का टोन पसंद नहीं आया. केएल राहुल ने धर्मसेना से पूछा कि अंपायर्स क्या चाहते हैं कि टीम इंडिया फील्ड पर सिर्फ बैटिंग और बॉलिंग करे? इस पर धर्मसेना ने जो रूट का साथ देते हुए कहा कि एक बॉलर किसी प्लेयर के इतने नजदीक जाकर कुछ नहीं कह सकता.

इस पर राहुल ने प्रसिद्ध का साथ दिया. हालांकि, ये पूरी बातचीत धर्मसेना की राहुल के टोन की आलोचना के साथ खत्म हुई. साथ ही उन्होंने हड़काते हुए कहा कि इस बारे में मैच के बाद बात करेंगे.

ये भी पढ़ें : सुंदर को 'ब्लंडर' के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भरपेट सुनाया

राहुल-धर्मसेना के बीच क्या बातचीत हुई?

भारतीय ओपनर केएल राहुल ऑन फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना के पास गए और कहा, 

आप हमसे क्या चाहते हो? हम चुप रहें?

इस पर धर्मसेना ने कहा,

क्या आप चाहोगे कोई बॉलर आपके पास आकर कुछ कहे? नहीं आप ये नहीं कर सकते. नहीं राहुल, हमें इस तरीके से नहीं करना चाहिए.

राहुल ने फिर जवाब दिया, 

आप हमसे क्या चाहते हो? सिर्फ बैटिंग और बॉलिंग करें और घर चले जाएं?

इस पर धर्मसेना नाराज़ हो गए. उन्होंने कहा, 

हम मैच के बाद इस पर चर्चा करेंगे. आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते.

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो, दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा. टीम इंडिया 6 विकेट पर 204 रन से आगे खेलते हुए 20 रन ही जोड़ पाई. इसके बाद बैटिंग करने उतरी इंग्ल‍िश टीम के लिए पहला सेशन बहुत जबरदस्त रहा. महज एक विकेट के नुकसान पर टीम ने पहले सेशन में 109 रन बना दिए. इसके बाद दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने वापसी की और इंग्लैंड के 6 विकेट झटक दिए. इसके साथ ही इंग्लैंड का रन रेट भी ड्रॉप हुआ. लंच से पहले लगभग 6 के रन रेट से खेल रही इंग्लिश टीम मुश्किल से 4 के रन रेट स बैटिंग करने पर मजबूर हो गई. वहीं, तीसरे सेशन में बारिश ने थोड़ी खलल डाली, पर सिराज ने ब्रूक को आउट कर इंग्लिश टीम की पारी को समेट दिया.

टीम की ओर से ओपनर जैक क्रॉली के 64 रन के बाद सिर्फ हैरी ब्रूक पचासा जड़ सके. उन्होंने 53 रन बनाए. दिन के शुरुआत में ही पता चल गया था कि क्र‍िस वोक्स अब पूरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं, इसलिए वो बैटिंग करने ही नहीं उतरे. वहीं, इंडिया की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट झटके और इंग्ल‍िश टीम को 247 रन पर समेट दिया. यानी पहली इनिंग में शानदार शुरुआत मिलने के बावजूद इंग्लिश टीम महज 23 रन की लीड ले सकी.
 

वीडियो: केएल राहुल-रिषभ पंत ने खेली बेहतरीन पारियां, टीम इंडिया अंग्रेजों पर ऐसे हुई हावी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement