The Lallantop
Advertisement

कोहली की टीम के खिलाफ उस दिन आंद्रे रसल को माता आ गई थी!

RCB फै़न्स कभी नहीं भूलेंगे वो मैच.

Advertisement
Img The Lallantop
आंद्रे रसल और विराट कोहली (फोटो क्रेडिट : PTI)
29 मार्च 2022 (Updated: 29 मार्च 2022, 19:07 IST)
Updated: 29 मार्च 2022 19:07 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL2022 का छठा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKRvsRCB) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. बता दें कि KKR ने अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में श्रेयस अय्यर की अगुवाई में KKR को छह विकेट की शानदार जीत मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 131 रन बनाए. टीम की तरफ से एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा. कप्तान रविन्द्र जडेजा ने 28 गेंदों में 26 रन बनाए. जबकि रॉबिन उथप्पा ने 21 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली. KKR की तरफ से उमेश यादव ने 20 रन देकर दो विकेट झटके. 132 रन का पीछा करने उतरी KKR ने चार विकेट खोकर मैच जीत लिया. अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली. कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 20 रन और सैम बिलिंग्स ने 22 गेंदों में 25 रन बनाए. उमेश यादव को किफायती गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. #RCBvsPBKS दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स से था. जहां रोमांचक मुकाबले में टीम को पांच विकेट की हार मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने दो विकेट खोकर 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. फाफ डु प्लेसी ने 57 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 88 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने 29 गेंदों में 41 रन और दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 रन कूट डाले. जवाब में पंजाब की तरफ से शिखर धवन और भानुका राजपक्षा ने 43-43 रन का योगदान दिया. कप्तान मयंक अग्रवाल ने 24 गेंदों में 32 रन बनाए. वहीं निचले ऑर्डर में ओडिएन स्मिथ ने सिर्फ आठ गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को अकेले दम पर जीत दिला दी. इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. #RCBvsKKR इस हार के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहली जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी. वैसे जब भी KKR और RCB के बीच सामना हुआ तो मैच पैसा वसूल रहा है. दोनों टीम्स में बीते कई सीजन से गज़ब की राइवलरी देखने को मिली है. हेड टू हेड बात करें तो RCB और KKR के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कोलकाता ने 16 में जीत हासिल की है. 13 मैच में बैंगलोर ने बाजी मारी है. बीते पांच मुकाबलों में RCB 3-2 से आगे है. पिछले सीजन दोनों टीम्स तीन बार आपस में भिड़ी थी. और RCB को सिर्फ एक मैच में जीत मिली थी. अब, जबकि हमने राइवलरी की बात छेड़ ही दी है तो क्यों न हम आपको ऐसे ही एक मैच का किस्सा सुनाएं, जिसमें दर्शकों को तीन चीजें बहुत जबर मिली थी. एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. और यही तो मैच प्रीव्यू का हमारा अगला सेगमेंट है. #Andre Russell Attack IPL2019 की बात है. मैच नंबर 17. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और KKR के बीच मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने बोर्ड पर लगा दिए 205 रन. टीम की तरफ से विराट कोहली ने 49 गेंदों में सबसे ज्यादा 84 रन ठोके. जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने 32 गेंदों में 63 रन की पारी खेली. जिसमें पांच चौके और चार छक्के भी शामिल थे. ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी बहती गंगा में हाथ धोने से पीछे नहीं रहे. स्टोइनिस ने 13 गेंदों में 28 रन की पारी खेली. KKR को 206 रन का बड़ा लक्ष्य मिला. टीम की शुरुआत ठीक न रही. सुनील नरेन 10 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन क्रिस लिन ने 43 और उथप्पा ने 33 रन बनाकर पारी को संभाला. इसके बाद नितीश राणा ने 23 गेंदों में 37 रन बनाए. RCB के दिए गए बड़े लक्ष्य को चेज करना आसान नहीं था और KKR का टॉप ऑर्डर भी फ्लॉप रहा. 17 ओवर खत्म होने के बाद KKR का स्कोर 153/5 था. जीत के लिए जरूरी रनरेट लगभग 18 का हो गया. यहां से जीत असंभव लग रही थी. लेकिन अगले तीन ओवर्स में जो हुआ. उसपर यकीन करना मुश्किल था. आंद्रे रसल ने स्टोइनिस द्वारा फेंके गए 18वें ओवर से कुल 23 रन बटोरे. जिसमें उन्होंने तीन छक्के लगाए. अब अगली 12 गेंदों में 30 रन की जरूरत थी. कोहली ने टिम साउदी के हाथों में गेंद थमाई. और इस ओवर में रसल ने चार छक्के और एक चौके की मदद से कुल 29 रन बटोरे. स्कोर बराबर. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर शुभमन ने सिंगल लिया और मैच अपने नाम कर लिया. रसल मसल ने सिर्फ 13 गेंदों में 48 रन मारे. इस धमाकेदार पारी के लिए रसल को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

thumbnail

Advertisement