BCCI का आदेश आने के चंद मिनटों में KKR से बाहर हुए मुस्तफिजुर, टीम को कितना नुकसान होगा?
BCCI के आदेश पर KKR ने Mustafizur Rahman को रिलीज कर दिया है. एक्स पर पोस्ट कर KKR ने इसे लेकर जानकारी दी है.

BCCI के आदेश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज कर दिया है. KKR के टीम मैनेजमेंट ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी. IPL 2026 को लेकर पिछले महीने हुई मिनी ऑक्शन के दौरान मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में KKR ने अपने साथ जोड़ा था. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ उसकी लंबी बिडिंग वॉर चली थी. लेकिन, अंत में 9.20 करोड़ रुपये में उनहोंने 30 वर्षीय पेसर को अपने साथ जोड़ लिया था. हालांकि, अब उनके लिए यह सौदा IPL इतिहास का सबसे महंगा सौदा साबित हो गया.
KKR ने क्या लिखा?KKR मैनेजमेंट ने इस संबंध में जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,
KKR ये पुष्टि करती है कि IPL की नियामक संस्था के तौर पर BCCI/IPL ने आगामी IPL सीजन से पहले फ्रेंचाइजी को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया था. BCCI के निर्देशों के तहत सभी जरूरी प्रक्रियाओं और परामर्श के बाद प्लेयर को टीम से रिलीज करने का फैसला किया गया. BCCI ने IPL नियमों के अनुसार, KKR को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति दी है. इस बारे में आगे की जानकारी समय पर साझा की जाएगी.

बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत ने चिंता जताई थी. इसके बाद से ही मुस्तफिजुर की IPL 2026 में भागीदारी को लेकर BCCI पर दबाव बढ़ रहा था. मामले में पिछले दो दिनों से काफी राजनीतिक बयानबाजी चल रही थी. सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने मौजूदा हालात में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने पर सवाल उठाए थे. इस आलोचना का शिकार केकेआर के सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी हुए थे. उन्हें लेकर भी कई नेताओं और साधु-संतों ने टिप्पणी की थी.
ये भी पढ़ें : 'बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से आउट कीजिए... ', KKR को BCCI का आदेश
IPL के 8 सीजन खेल चुके हैं मुस्तफिजुरहालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब मुस्तफिजुर रहमान IPL में किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हों. 2016 से अब तक मुस्तफिजुर 8 आईपीएल सीजन खेल चुके हैं. वह सिर्फ 2019 और 2020 में टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे. वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स(DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. IPL 2026 में वह पहली बार KKR में शामिल हुए थे. हालांकि, BCCI के निर्देश के बाद टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला कर लिया है.
BCB को फिर मना कर सकता है BCCIबांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2 जनवरी को भारत के बांग्लादेश दौरा का शेड्यूल जारी किया है. पिछले साल ही भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना था. लेकिन, तब BCCI ने ये कह कर सीरीज को टाल दिया था कि शेड्यूलिंग की समस्या है. हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखकर यही लगता है कि BCCI नए कार्यक्रम के तहत भी बांग्लादेश का दौरा करने की टीम इंडिया को अनुमति नहीं देगा. अब तक बोर्ड ने BCB को इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.
वीडियो: शाहरुख़ खान ने IPL के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदा, भाजपा नेता ने 'देशद्रोही' के आरोप लगाए

.webp?width=60)

