The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • KKR part ways with head coach Chandrakant Pandit who made them champion in IPL 2024

KKR ने 2024 में टीम को IPL चैंपियन बनाने वाले हेड कोच चंद्रकांत पंडित से तोड़ा नाता

IPL 2024 में KKR को चैंपियन बनाने वाले हेड कोच Chandrakant Pandit से टीम ने नाता तोड़ लिया है. KKR के लिए 2025 सीजन सबसे खराब रहा. अब IPL खत्म होने के लगभग दो महीने बाद, उन्होंने इसकी घोषणा की.

Advertisement
Gautam Gambhir, Chandrakant Pandit, Kolkata Knight Riders
केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने पिछले सीजन टीम को बनाया था चैंपियन. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
29 जुलाई 2025 (Published: 10:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तीन बार की IPL चैंपियन KKR के लिए 2025 सीजन सबसे खराब रहा. अब IPL खत्म होने के लगभग दो महीने बाद, फ्रेंचाइज ने हेड कोच चंद्रकांत पंडित से नाता तोड़ लिया है. पंडित पिछले साल भी KKR के कोच थे, जब टीम ने IPL 2024 का खिताब जीता था. हालांकि, IPL 2025 में टीम एक बार फिर अपने लोएस्ट 8वें स्थान पर पहुंच गई. KKR ने सोशल मीडिया पर पंडित के जाने की पुष्टि की. साथ ही यह भी बताया कि 63 वर्षीय पंडित ने "नए अवसरों की तलाश" करने का फैसला किया है.

KKR ने क्या बताया?

फ्रेंचाइज़ ने जारी बयान में कहा, 

चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में अपना टेन्योर जारी नहीं रखेंगे. हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं. इसमें केकेआर को 2024 में IPL चैंपियनशिप जिताना और एक मज़बूत और रेजिलिएंट टीम बनाने में मदद करना शामिल है. उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर अमिट छाप छोड़ी है. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

पंडित को 2023 सीज़न को ध्यान में रखते हुए अगस्त 2022 में नाइट राइडर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अपनी टीम को चैंपियन बनाने पंडित IPL 2023 में KKR को सातवां स्थान ही दिला सके थे. उस वक्त टीम के तत्कालीन कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण सीज़न से बाहर हो गए थे.

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर आखिरी टेस्ट की पिच तैयार कर रहे क्यूरेटर से भिड़ गए, उंगली दिखाकर बोले...

2024 सीजन था शानदार

अय्यर की कप्तानी और गौतम गंभीर की टीम मेंटर के रूप में वापसी के बाद, पंडित ने केकेआर को IPL 2024 में एक प्रभावशाली खिताबी जीत दिलाई. केकेआर ने फ्रेंचाइज के इतिहास में एक सीज़न में सबसे ज़्यादा अंक हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. साथ ही किसी भी IPL टीम की ओर से लीग सीज़न में हासिल किए गए सबसे ज़्यादा नेट-रन-रेट (एनआरआर) का रिकॉर्ड भी बनाया.

हालांकि, मेगा नीलामी के बाद केकेआर का IPL 2025 सीज़न काफी साधारण रहा. टीम 8वें स्थान पर रही. ये IPL इतिहास में उनका दूसरी बार सबसे खराब प्रदर्शन है. केकेआर ने आईपीएल 2025 में अपने 14 लीग मैचों में से सिर्फ 5 मैच जीते और दो मैच शेष रहते प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई. इस बार टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी. 

वीडियो: 'हर फॉर्मेट में टीम का अलग कोच', हरभजन सिंह ने गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement