टीम इंडिया से बाहर होने पर छलका करुण नायर का दर्द, सलेक्टर्स को याद दिलाई अपनी पारी
करुण नायर का इंग्लैंड टेस्ट दौरा निराशाजनक रहा, उन्होंने चार मैचों में 25.62 की औसत से केवल 205 रन बनाए, जिसमें उनके नाम केवल एक अर्धशतक दर्ज था. इसी कारण उनका सलेक्शन नहीं हुआ.
.webp?width=210)
BCCI ने वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का एलान किया. इस सीरीज के लिए करुण नायर (Karun Nair) का सलेक्शन नहीं हुआ है. करुण को इंग्लैंड दौरे के लिए दूसरी लाइफलाइन दी गई थी लेकिन वो खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. नायर को फिर भी उम्मीद थी कि उनका सलेक्शन होगा. इसी वजह से वो काफी निराश हैं.
सलेक्शन न होने से निराश हैं करुणनायर को लगभग 8 साल बाद टीम इंडिया में सलेक्ट किया गया था. इंग्लैंड दौरे पर जब उनका चयन हुआ तो हर ओर केवल यही बात हो रही थी. उम्मीद की जा रही थी नायर इस लाइफलाइन का पूरा फायदा उठाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उनका इंग्लैंड टेस्ट दौरा निराशाजनक रहा, उन्होंने चार मैचों में 25.62 की औसत से केवल 205 रन बनाए, जिसमें उनके नाम केवल एक अर्धशतक दर्ज था. ये अर्धशतक उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में बनाया था. करुण नायर ने यह टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,
हां, मुझे सलेक्शन की उम्मीद थी. मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं. शब्द नहीं हैं. मेरे पास कहने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है. मेरे लिए जवाब देना बहुत मुश्किल है. आपको शायद सलेक्टर्स से पूछना चाहिए कि वे क्या सोच रहे हैं. बात बस इतनी है कि पिछले टेस्ट मैच में, मैंने अर्धशतक बनाया था, जबकि पहली पारी में कोई और अर्धशतक नहीं बना पाया था. तो हां, मुझे लगा कि मैंने टीम के लिए योगदान दिया, खासकर पिछले मैच में, जिसमें हमने जीत हासिल की थी. लेकिन हां, जो है सो है. ये बातें मायने नहीं रखतीं.
नायर ने अपनी जारी रखते हुए कहा,
मैं ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता. मैं कुछ भी बदलने के लिए कुछ खास नहीं कर सकता. तो हां, मुझे बस चलते रहना है. कम से कम अपने नज़रिए से, दूसरों के नज़रिए से नहीं. मेरे दिमाग में, मैं बहुत स्पष्ट हूं. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, उन्होंने फैसला लिया है, और आपको उसका सम्मान करना होगा.
इससे पहले गुरुवार को दुबई में टीम की घोषणा करते हुए अगरकर ने करुण के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि नायर की जगह देवदत्त पडिक्कल को क्यों मौका दिया गया है. अजीत अगरकर ने कहा,
जसप्रीत बुमराह का भी हुआ सलेक्शनसच कहूं तो, हमें करुण से थोड़ी ज़्यादा उम्मीद थी. उन्होंने चार टेस्ट खेले हैं, और आपने एक पारी की बात की. बात तो यही है. हमें लगता है कि इस समय पडिक्कल थोड़ा ज़्यादा दे सकते हैं. काश हम सभी को 15-20 टेस्ट खेलने का मौका दे पाते.
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिये भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इंग्लैंड में पांच में से तीन ही टेस्ट खेल सके बुमराह ने सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया था. रविंद्र जडेजा को शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम का उपकप्तान बनाया गया है. विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और एन जगदीशन को टीम में रखा गया है
भारतीय टीम- शुभमन गिल (कप्तान ), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.
वीडियो: सूर्यकुमार यादव को गाली देने के बाद Irfan Pathan पर क्या बोले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Mohammad Yousuf?