कपिल शर्मा ने बताई 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रमोट ना करने की सच्चाई
सोशल मीडिया पर लोग कपिल शर्मा को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं.

1. 'ब्लैक पैंथर' के डायरेक्टर को चोर समझ लिया गया
फिल्म 'ब्लैक पैंथर' के डायरेक्टर रायन कुगलर को अटलांटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. रिसेंटली वैरायटी डॉट कॉम से बात करते हुए रायन ने बताया कि ये घटना जनवरी की है. जब वो बैंक ऑफ अमेरिका से पैसे निकालने पहुंचे थे. वहां के स्टाफ ने उन्हें चोर समझकर पुलिसवालों को खबर कर दी. उन्हें पुलिस ने डीटेन कर लिया. बाद में जब सच्चाई का पता चला तो उन्हें छोड़ा गया. बैंक ने कूगलर से माफी भी मांगी.
2. अमेज़न ने रूस में बंद की अपनी सारी सर्विस
नेटफ्लिक्स की तरह अमेज़न ने भी रूस और यूक्रेन युद्ध का विरोध करते हुए अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सारी सर्विस रुस के लिए बंद कर दी है. अमेज़न पर आए किसी भी शोज़ या फिल्मों को अब रूस में नहीं देखा जा सकेगा.
3. 'फाइटर' फिल्म 28 सितंबर 2023 को होगी रिलीज़
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' की रिलीज़ डेट आ गई. ये मूवी 28 सितंबर 2023 को रिलीज़ की जाएगी. इसे अभी तक की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है.
जिसका बजट 250 करोड़ रुपए होगा.HRITHIK - DEEPIKA: 'FIGHTER' TO RELEASE ON 28 SEPT 2023... #Fighter
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2022
- starring #HrithikRoshan
, #DeepikaPadukone
and #AnilKapoor
- gets a new release date: In *cinemas* 28 Sept 2023... Directed by #SiddharthAnand
. #Viacom18Studios
OFFICIAL ANNOUNCEMENT... pic.twitter.com/OyYy2lwPUh
4. 14 मार्च को आएगा RRR का प्रमोशनल सॉन्ग
जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट की फिल्म RRR का नया प्रमोशनल सॉन्ग 'शोले', 14 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा. एसएस राजामौली की इस बिग बजट फिल्म में अजय देवगन भी दिखाई देंगे. मूवी 25 मार्च को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
5. 01 जुलाई को रिलीज़ होगी 'ओम द बैटल विदिन'
आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की फिल्म 'ओम द बैटल विदिन' की रिलीज़ डेट आ गई है. मूवी इस साल 01 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.
6. अक्षय की 'मिशन सिंड्रैला' डिज़्नी प्लस पर आएगी
तमिल फिल्म 'रतसासन' की हिंदी रीमेक 'मिशन सिंड्रैला' डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी. कहानी बाल तस्करी करने वाले सिंडिकेट की होगी. फिलहाल इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं हुई है.
7. भगवंत मान को कपिल ने दी सीएम बनने की बधाई
पंजाब में आप पार्टी के नेता और कॉमेडियन भगवंत मान जल्द ही मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे हैं. कल उनकी जीत के बाद कपिल शर्मा ने उन्हें बधाई दी. ट्वीट में लिखा कि इतिहास उन्हीं लोगों का याद रखता है जो इतिहास रचते हैं.
भगवंत मान को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई.
8. अक्षय कुमार-इमरान ने शुरू की 'सेल्फी' की शूटिंग
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' की शूटिंग शुरू हो गई. धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म को लेकर चर्चा थी कि इसे शेल्फ कर दिया गया है. मगर कल प्रोडक्शन हाउस ने अनाउंस किया कि इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो गई. है. ये मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक होगी.
9. मूवी प्रमोशन ना करने वाले आरोप पर कपिल का बयान
बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर लोग कपिल शर्मा को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं. दरअसल 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट में ये दावा किया था कि कपिल ने उनके शो पर फिल्म का प्रमोशन करने से मना कर दिया. विवेक ने आरोप लगाया था कि चूंकीं उनकी फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है इसलिए कपिल ने उन्हें कंसिडर नहीं किया.
यह सच नहीं है rathore साहब 😊 आपने पूछा इसलिए बता दिया, बाक़ी जिन्होंने सच मान ही लिया उनको explanation देने का क्या फ़ायदा. Just a suggestion as a experienced social media user:- never believe in one sided story in today’s social media world 😊 dhanyawaad 🙏 https://t.co/pJxmf0JlN5
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 10, 2022
इसी बात का जवाब अब कपिल ने दिया है. एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कपिल ने कहा कि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है. जिन्होंने भी इसे सच माना है उन्हें वो एक्स्प्लेनेशन नहीं देते फिरेंगे. कपिल ने कहा कि आज के सोशल मीडिया वर्ल्ड में किसी की एकतरफा कहानी पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
10. गन पॉइंट पर तमिल एक्ट्रेस के साथ हुई लूटपाट
तमिल इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस से गन पॉइंट पर लूटपाट होने की घटना सामने आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के घर देर रात दो नकाबपोश चोर घुसे. चोरों ने घर से सोने की ज्वैलरी चुराई. साथ ही गन पॉइंट पर एक्ट्रेस के अश्लील वीडियो भी बनाए. एक्ट्रेस की कंम्प्लेन बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
11. अरशद से कोल्ड वॉर वाली बात पर अक्षय का जवाब
अक्षय कुमार ने अरशद वारसी के साथ कोल्ड वॉर होने की अफवाहों पर बयान दिया. 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन के टाइम अक्षय ने कहा कि जब उनकी 'जॉली एलएलबी' आने वाली थी तो लोगों ने ये छापना चालू कर दिया कि अक्षय और अरशद का झगड़ा चल रहा है. जबकि ऐसा कुछ था भी नहीं. अक्षय ने कहा कि बिना कुछ जाने लोग कुछ भी लिख देते हैं.
12. 'द बॉयज़' के तीसरे सीज़न का पोस्टर रिलीज़
अमेज़न की फेमस सीरीज़ 'द बॉयज़' के तीसरे सीज़न का न्यू पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया. पोस्टर में शो के एक्टर कार्ल अरबन अपने किरदार बिलि बुचर वाले लुक में हैं. फैंटेसी फिक्शन शो का नया सीज़न 03 जून से प्रीमियर किया जाएगा.
13. 'योगी जीते तो भारत छोड़ दूंगा' पर केआरके की सफाई
केआरके ने इसी साल फरवरी में ट्वीट किया था कि अगर योगी आदित्यनाथ की हार नहीं हुई तो वो कभी इंडिया वापिस नहीं लौटेंगे. अब कल लोगों को केआरके का ये पुराना ट्वीट याद आ गया. उन्होंने केआरके से पूछना शुरू किया कि वो इंडिया कब छोड़ेंगे तो केआरके बोले कि वो बस मज़ाक कर रहे थे. आरजे और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रीतम सिंह को जवाब देते हुए केआरके ने कहा कि उनका वादा तो बस जुमला था.
14. विद्युत के 'इंडियाज़ अनलिमिटेड वॉरियर' में गेस्ट बने अक्षय
विद्युत जामवाल के नए शो 'इंडियाज़ अनलिमिटेड वॉरियर' में अक्षय कुमार स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे. अक्षय ने शो का नया प्रोमो शेयर किया. जिसमें विद्युत के फाइट कैंप में वो 16 वॉरियर्स के साथ गेम खेलते नज़र आ रहे हैं.
इस एपिसोड को 16 मार्च को डिस्कवरी चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा.Watch my special appearance on #IndiasUlimateWarrior
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 11, 2022
, where 16 warriors give their all to become India’s Ultimate Warrior. Watch now on the @discoveryplusIN
app and 16th March on @DiscoveryIN
@VidyutJammwal
@Bazinga_Ent
pic.twitter.com/skOE6qHG1X
15. विजयवाड़ा के मेयर ने 'राधे-श्याम' के 100 टिकट मांगे
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के मेयर का एक लेटर सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. जिसमें उन्होंने सिटी मल्टीप्लेक्स को लेटर लिखकर प्रभास की 'राधे-श्याम' फिल्म की 100 टिकटों की मांग की है. लेटर में ये भी लिखा है कि इन टिकटों का जो भी खर्चा होगा वो उन्हें ऑफिस से दे दिया जाएगा. मगर मेयर के लिए 100 टिकटों का इंतज़ाम करवा दिया जाए.
16. अरशद ने कहा, अमिताभ ने उन्हें अनाथ की तरह छोड़ दिया
'बच्चन पांडे' के प्रमोशन इवेंट में अरशद वारसी ने अपने डेब्यू को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो अपना गॉडफादर अमिताभ बच्चन को मानते हैं. उन्ही की कंपनी ABCL ने उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. मगर इस फिल्म के बाद उन्हें अनाथ की तरह छोड़ दिया गया. इसलिए उन्हें नहीं पता कि वो अमिताभ को क्या कहें गॉडफादर या कुछ और.
तो बस ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.