The Lallantop
Advertisement

अर्जुन तेंदुलकर को तुरंत मान लेनी चाहिए कपिल देव की ये बात!

इंडियन क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को प्रेशर ना लेने का सुझाव दिया है.

Advertisement
Kapil Dev and Ajrun Tendulkar
कपिल देव और अर्जुन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
4 जून 2022 (Updated: 4 जून 2022, 12:27 IST)
Updated: 4 जून 2022 12:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दो सीजन से मुंबई इंडियंस के हिस्से रहे अर्जुन तेंडुलकर (Arjun Tendulkar) को IPL2022 के दौरान भी टीम में जगह नही मिली. फ़ैन्स के बीच इसकी खूब चर्चा हुई. हाल ही में टीम के बोलिंग कोच शेन बॉन्ड ने भी इस मसले पर बात की. उन्होंने कहा कि अभी अर्जुन को बहुत मेहनत करने की जरूरत है. बॉन्ड ने ये भी कहा था कि सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन को अभी अपनी बैटिंग और फील्डिंग पर काम करना होगा. और अब इस चर्चा में इंडिया के पहले वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव (Kapil Dev) भी शामिल हो गए हैं.

इंडियन क्रिकेट के दिग्गज कपिल ने कहा है कि अर्जुन पर उनके सरनेम की वजह से किसी भी दूसरे क्रिकेटर से ज्यादा दबाव रहेगा. कपिल ने ये भी कहा कि जिस तरह का प्रदर्शन सचिन ने किया है, उसे दोहराना किसी के लिए भी बेहत मुश्किल है. कपिल का मानना है कि अर्जुन की तुलना उनके पिता से नहीं की जानी चाहिए और उन्हें अपना क्रिकेट एन्जॉय करने देना चाहिए. 'अनकट' पर बात करते हुए कपिल ने कहा,

‘सब लोग उनके बारे में इतनी बातें क्यों कर रहे हैं? क्योंकि वो सचिन तेंडुलकर के बेटे हैं. सचिन का नाम होने के अपने फायदे और नुकसान है. डॉन ब्रैडमैन के बेटे ने अपना नाम बदल लिया था, क्योंकि वो उतना प्रेशर नहीं झेल पाए थे. लोग उनसे उम्मीद करने लगे थे कि वो अपने पिता जैसा खेलें. दबाव में आकर उन्होंने अपना सरनेम ही हटा दिया था.’

अर्जुन पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस के खेमे में हैं. इस सीजन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. मुंबई इंडियंस पहले आठ मैच लगातार हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी. इसके बाद रोहित शर्मा ने कार्तिकेय शर्मा और ऋतिक शौकीन जैसे युवा प्लेयर्स को मौका दिया. हालांकि इसके बाद भी अर्जुन का नंबर नहीं आया. अर्जुन अब तक मुंबई की टीम के लिए सिर्फ दो मैच खेले हैं. वो कई बार इंडियन टीम के कैंप में नेट बोलर के रूप में शामिल हुए हैं. उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे बल्लेबाजों को लगातार बोलिंग की है. कपिल ने आगे कहा कि फ़ैन्स को अर्जुन पर दबाव नहीं डालना चाहिए. कपिल ने कहा,

‘वो युवा खिलाड़ी हैं और उन पर प्रेशर नहीं देना चाहिए. हम कुछ कहने वाले कौन होते हैं जब उनके पास पिता के रूप में महान क्रिकेटर सचिन खुद हैं? मैं उनसे सिर्फ एक बात कहना चाहूंगा. जाइए और अपने गेम को एन्जॉय कीजिए. आपको किसी को कुछ प्रूव करने की जरूरत नहीं है. अगर आप अपने पिता की क़ाबिलियत का आधा भी हासिल कर लेते हैं, तो उससे बेहतर कुछ नही हो सकता. आपके नाम में तेंडुलकर होने की वजह से लोगों को आपसे बहुत उम्मीदें हैं.’

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था कि उन्होंने अर्जुन को कड़ी मेहनत करते रहने की नसीहत दी है.

लियोनल मेसी के सामने इटली की एक ना चली

thumbnail

Advertisement

Advertisement