The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Kapil dev reveals reason behind injury of Indian pacers and said they are allowed to bowl only 30 balls.

कपिल देव ने बताया, इंडियन फास्ट बोलर्स को लगातार चोट क्यों लग रही

कपिल पाजी ने इंजरी से बचने का तरीका भी बताया.

Advertisement
Kapil dev, Jasprit Bumrah, Injury
लगातार इंजर्ड हो रहे फास्ट बोलर (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
23 जनवरी 2023 (Updated: 23 जनवरी 2023, 06:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रही है. पहले श्रीलंका और फिर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ इंडियन टीम ने आराम से वनडे सीरीज़ अपने नाम कर ली. इस प्रदर्शन में बड़ा योगदान टीम के पेसर्स का रहा है. लेकिन टीम के कई फास्ट बोलर्स लगातार चोटिल भी होते रहते हैं. जिसको लेकर पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने बड़ा खुलासा किया है.

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज़ लगातार चोट की समस्या से जूझते रहते हैं. बुमराह तो सितंबर के बाद से ही मैदान से बाहर हैं. चोट की वजह से वो T20 विश्व कप में भी टीम के साथ नहीं थे. वहीं मोहम्मद शमी भी लगातार चोट की वजह से टीम से बाहर होते रहते हैं. किसी बड़े इवेंट से पहले इन खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम के प्रदर्शन पर भी असर आता है. ऐसे में कपिल देव ने फास्ट बोलर्स के चोटिल होने के पीछे की मुख्य वजह के बारे में बताया है.

# Kapil Dev ने दिया सुझाव

कपिल पाजी से गल्फ न्यूज़ के एक इंटरव्यू के दौरान इसी बात को लेकर सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

'क्रिकेट का सीजन अब 10 महीने से ज्यादा का हो गया है. आप जितना अधिक खेलेंगे, उतनी ज्यादा चोटें भी लगेंगी. क्रिकेट कोई आसान खेल नहीं है. इसके लिए आपको एथलेटिक होना होगा. सभी मांसपेशियों का उपयोग करना होगा और अलग-अलग कंडीशन में खेलना होगा. ऐसे में इन कंडीशन में ढलना आसान नहीं है, इससे शरीर पर काफी भार पड़ता है.' 

इसके साथ ही कपिल देव ने कहा कि फास्ट बोलर्स को नेट में ज्यादा बोलिंग करनी चाहिए, जिससे उनकी मांसपेशियां अधिक विकसित होंगी. उन्होंने कहा,

‘जितना अधिक आप नेट में बोलिंग करेंगे, आपकी मांसपेशियां उतनी ही अधिक विकसित होंगी. आज मुझे बताया गया है कि फास्ट बोलर्स को केवल 30 गेंदें डालने की ही परमिशन है. और उनके चोटिल होने का वह एक कारण है. जब वे प्रोफेशनल लेवल पर खेलने के लिए इतना तनाव लेते हैं तो शरीर टूटने लगता है.’

भारतीय टीम की बात करें तो इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले उन्हें कई द्विपक्षीय सीरीज़ खेलनी हैं. टीम फिलहाल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद हमें कीवी टीम के खिलाफ T20I सीरीज़ खेलनी है. इस सीरीज़ के खत्म होने के ठीक बाद कंगारू टीम भारत के दौरे पर आएगी. इसके तुरंत बाद IPL की भी शुरुआत होगी. ऐसे में प्लेयर्स को चोट से बचाए रखना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है.

वीडियो: विराट कोहली की तुलना कपिल देव ने किस इंडियन स्टार से कर दी!

Advertisement

Advertisement

()