डियर कोहली, रन नहीं बनाओगे तो लोग सवाल तो करेंगे ही!
लोगों से चुप रहने की उम्मीद न करें विराट कोहली.

विराट कोहली (Virat kohli). कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर लगातार आलोचना के शिकार हो रहे हैं. पिछले 2-3 साल से कोहली अपनी पुरानी लय को हासिल नहीं कर पा रहे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट के बल्ले से सेंचुरी आए काफी समय हो चुका है. चाहे वो इंटरनेशनल क्रिकेट हो या लीग क्रिकेट. विराट बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे हैं.
चूंकि इस साल ही T20 वर्ल्ड कप होने वाला है. ऐसे में फ़ैन्स से लेकर, कई दिग्गज क्रिकेटर्स तक कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता जता रहे हैं. ऐसे में कपिल देव ने एक बार फिर कोहली की फॉर्म को लेकर अपनी राय दी है.
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल के मुताबिक अगर कोहली रन नहीं बना पाते हैं, तो उन्हें आलोचना का सामना करना ही होगा. उसे आप रोक नहीं सकते हैं. कपिल देव ने ABP से बात करते हुए कहा,
‘मैंने विराट कोहली जितना क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन कभी-कभी आपने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला होगा, फिर भी आप चीजों को समझने की कोशिश करते हैं. हमने क्रिकेट खेला है और हम खेल को समझते हैं. इसलिए मैं कहूंगा कि उन्हें अपनी सोच में सुधार करना होगा, हमारी नहीं. अगर आप हमें गलत साबित करते हैं, तो हमें ये अच्छा लगेगा. अगर आप रन नहीं बनाते हैं, तो हमें लगेगा कि इसमें कुछ गलती है. हम सिर्फ एक चीज देखते हैं और वह है आपका प्रदर्शन. और अगर आपका प्रदर्शन अच्छा नहीं है, तो आप लोगों से चुप रहने की उम्मीद न करें. आपका बल्ला और आपका प्रदर्शन बोलना चाहिए, और कुछ नहीं.’
कपिल देव ने ये भी कहा कि कोहली जैसे खिलाड़ी जब इतने समय तक शतक नहीं लगा पाते, तो उन्हें भी तकलीफ होती है. पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा,
खामोश है कोहली का बल्ला‘इतने बड़े खिलाड़ी को शतक लगाए हुई काफी समय हो जाए, तो मुझे भी तकलीफ होती है. वह हमारे लिए हीरो की तरह हैं. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम एक ऐसे खिलाड़ी को देखेंगे जिसकी तुलना हम राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, सुनील गावस्कर, विरेंदर सहवाग से कर सकें. लेकिन फिर वो आए, और हमें तुलना करने के लिए मजबूर किया. लेकिन पिछले दो सालों से वो फॉर्म में नहीं हैं, तो यह मुझे और हम सभी को परेशान कर रहा है. उनको मानसिक तौर पर अपना क्रिकेट ठीक करना होगा.’
विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक आए दो साल से ज्यादा हो चुका है. वहीं इस सीज़न IPL में भी उन्होंने निराश ही किया है. इस सीज़न खेले गए 16 मुकाबलों में कोहली ने 22.73 की औसत से महज 341 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से महज दो अर्धशतक आए.
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 11साल,फ़ैन्स के साथ साझा कीं खूबसूरत यादें