ऑस्ट्रेलियाई मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने तुरंत प्रभाव से अपने पदसे इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ये फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ उनकेकॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने को लेकर हुई मीटिंग के बाद लिया है. इस बात की सूचना लैंगर कीमैनेजमेंट फर्म डायनामिक स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप (DSEG) ने पांच फरवरी कोएक ट्वीट के जरिए दी. डीएसईजी ने लिखा, 'डीएसईजी कन्फर्म करती है कि हमारे क्लाइंटजस्टिन लैंगर ने आज सुबह ऑस्ट्रेलियन मेंस टीम के कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.ये इस्तीफा पिछली शाम को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया गयाहै. ये इस्तीफा तुरंत प्रभाव से लागू है.' इसके बाद लैंगर के मैनेजर जेम्स हेंडर्सनने भी अपनी बात रखी और कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर जस्टिन ने 5-0 से एशेज व्हाइटवॉशके बाद टॉप पर रहकर संन्यास लिया. आज भी, बिना चेहरे वाले कुछ लोगों के विचारों केबावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के कोच के रूप में अपना कार्यकाल T20 वर्ल्डकप और एशेज जीत कर खत्म किया है. ऐसा न हो कि हम भूल जाएं कि जेएल ने 2018 में किनहालातों में ये पद संभाला था.'Cricket Australia has today accepted the resignation of men's team head coachJustin Langer. pic.twitter.com/BhjrN9kuF3— Cricket Australia (@CricketAus) February 5, 2022बॉल टैंपरिंग मामले के बाद कोच बने थेलैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच का पद 2018 के शर्मनाक बॉल टेंपरिंग केस के बादसंभाला था. साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हुए इस इंसिडेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया केकप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और बल्लेबाज़ कैमरन बैंक्रॉफ्ट को बैन करदिया गया था. जिसके बाद डेरेन लेहमन ने टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दियाथा. तीन साल से ऊपर चला लैंगर का ये कार्यकाल जून के महीने में खत्म होना था. इसकॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने के लिए बोर्ड मेंबर्स और उनके बीच चार फरवरी को एक मीटिंग भीहुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. बोर्ड ने एक मीडिया रिलीज में कहा किउन्होंने लैंगर को एक शार्ट-टर्म कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर दिया था. जिसके तहत वेअक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप तक टीम के हेड कोच बनेरहते.Andrew McDonald will step up into the role of interim head coach of our men'snational team, with official duties beginning with Australia's upcoming T20Iseries against Sri Lanka. pic.twitter.com/BW3j4PBPrf— Cricket Australia (@CricketAus) February 5, 2022 लैंगर का ये कार्यकाल काफीउतार-चढ़ाव भरा रहा. उन्होंने स्मिथ और वार्नर की गैरमौजूदगी में टीम को बेहतरीन ढंगसे संभाला, लेकिन भारत के खिलाफ घर पर मिली बैक टू बैक सीरीज डिफीट और बांग्लादेशऔर वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ घर से बाहर जाकर मिली शिकस्त ने उनकी कोचिंग पर कुछ सवालखड़े किए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का तो यहां तक कहना था कि टीम के कुछ खिलाड़ी उनकेसख्त और डॉमिनेटिंग बिहेवियर से भी नाराज थे. हालांकि, अंत में आते-आते सब ठीक होगया था. लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला T20 वर्ल्ड कप जीता और एशेज4-0 से अपने नाम की.बता दें कि बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और पूर्वखिलाड़ी एंड्र्यू मैकडॉनल्ड को फिलहाल के लिए न्यू हेड कोच कोच घोषित कर दिया है.