The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jr NTR, Ram Charan, Alia Bhatt RRR box office collection

जूनियर एनटीआर की RRR ने रजनीकांत की '2.0' का रिकॉर्ड तोड़ दिया

इंडिया की टॉप 5 ग्रॉसिंग मूवीज़ में से एक बन गई है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
मेघना
4 अप्रैल 2022 (Updated: 4 अप्रैल 2022, 01:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
फिल्म इंडस्ट्री में रोज़ कुछ नया होता है. कभी कोई नई फिल्म अनाउंस होती है तो कभी कोई स्टार अपने बयान को लेकर ट्रोल हो जाता है. ऐसी ही खबरों को एक साथ एक जगह पर पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज नीचे खबरों में पढ़िए इम्तियाज़ अली की कौन सी सीरीज़ आने वाली है? RRR ने कितनी कमाई कर ली और यूके में केजीएफ चैप्टर 2 की कितनी टिकटें बिकीं. 1. 'वी आर' को मिला 'एलबम ऑफ द ईयर' अवॉर्ड 04 अप्रैल को म्यूज़िक इंडस्ट्री के सबसे बड़ा अवॉर्ड शो, ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. जिसमें जॉन ब्रीट्स के एलबम 'वी आर' को 'एलबम ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया गया. ओलिविया रोड्रिगो ने 'बेस्ट न्यू आर्टिस्ट' का खिताब जीता. इसके अलावा ब्रूनो मार्स के गाने Leave The Door Open ने 'बेस्ट सॉन्ग ऑफ द ईयर' का ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया. म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर ए.आर. रहमान भी ग्रैमी अवॉर्ड्स में शामिल हुए थे. वो अपने बेटे ए.आर. आमीन के साथ सेरेमनी में पहुंचे थे. 2. थप्पड़ कांड के बाद विल की फिल्म पर काम रुका ऑस्कर 2022 में हुए विल और क्रिस के झगड़े के बाद नेटफ्लिक्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'फास्ट एंड लूज़' पर काम रोक दिया है. वैराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर डेविड लीच ने भी प्रोजेक्ट पर काम रोक दिया है. 3. इम्तियाज़ की सीरीज़ 'डॉक्टर अरोड़ा' का टीज़र आया इम्तियाज़ अली की अपकमिंग वेब सीरीज़ 'डॉक्टर अरोड़ा' का टीज़र आया है. कुमुद मिश्रा और शेखर सुमन की इस सीरीज़ में अलग-अलग कपल्स की कहानी दिखाई जाएगी. जो अलग-अलग सेक्स परेशानियों से गुज़र रहे हैं. फिलहाल इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई है. 4. मेमोरियल सेक्शन में लता को नहीं मिली जगह इस साल हुए 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के मेमोरियल सेक्शन में लता मंगेशकर को ट्रीब्यूट नहीं दिया गया. हाल ही में हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स के मेमोरियल सेक्शन में भी लता मंगेशकर को ट्रिब्यूट नहीं दिया गया था. जिस वजह से उनके फैंस काफी नाराज़ दिखे थे. सोशल मीडिया पर फैन्स नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं. 5. डेनियल क्रेग की कोविड-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव 'नो टाइम टू डाय' स्टार डेनियल क्रेग की कोविड-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. जिसके बाद 7 अप्रैल को होने वाले उनके शो मैकबेथ को कैंसिल कर दिया गया है. मैकबेथ के ऑफिशियल हैंडल पर बताया गया कि शो की टिकट बुक करवा चुके लोगों को उनका पूरा रिफंड दिया जाएगा. 6. थलापति विजय की 'बीस्ट' का ट्रेलर रिलीज़ थलापति विजय की फिल्म 'बीस्ट' का ट्रेलर कल रिलीज़ हो गया. इस टीज़र को लेकर काफी बज़ था. ये एक्शन-पैक्ड टीज़र यू-ट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में हैं. फिल्म 13 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. 7. मलयालम फिल्म 'महावीरयर' का टीज़र आया मलयालम फिल्म 'महावीरयर' का टीज़र रिलीज़ हो गया है. फिल्म में टाइम ट्रैवल और हिस्टोरिकल इवेंट्स को दिखाया जाएगा. आसिफ अली, लालू एलेक्स और शानवी की इस फिल्म की रिलीज़ डेट फिलहाल अनाउंस नहीं हुई है. 8. सऊदी अरब के कल्चर मिनिस्टर से मिले शाहरुख-सलमान साऊदी अरब के मिनिस्टर ऑफ कल्चर, बदर बिन फरहान असलौद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि ये मुलाकात किसी आगामी पार्टनरशिप के लिए थी. अभी तक ये पता नहीं चल पाया कि ये मुलाकात कहां हुई थी. 9. RRR की कमाई ने रजनीकांत की 2.0 को बहुत पीछे छोड़ दिया जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट की फिल्म RRR की कमाई ने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. 25 मार्च को रिलीज़ हुई ये फिल्म जल्द ही वर्ल्ड वाइड एक हज़ार करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने वाली है. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो ये कारनामा एकाध दिन में ही हो सकता है. ये फिल्म इंडिया की टॉप 5 ग्रॉसिंग मूवीज़ में से एक बन गई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सेकेंड वीकेंड में 51 करोड़ रुपए कमाए. ओवरऑल अब तक मूवी ने 901 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म ने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म '2.0' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस फिल्म ने ओवरऑल 800 करोड़ रुपए ही कमाए थे. 10. करण बुलानी की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में भूमि भूमि पेडणेकर जल्द ही करण बुलानी की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में नज़र आने वाली हैं. ये एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी. बताया ये भी जा रहा है कि मूवी को डायरेक्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा. मूवी में भूमि के साथ अनिल कपूर भी नज़र आ सकते हैं. 11. 'लंदन फाइल्स' में अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली जल्द ही सीरीज़ 'लंदन फाइल्स' में नज़र आने वाले हैं. ये एक इंवेस्टिगेटिव थ्रिलर सीरीज़ होगी. जिसमें लंदन की कहानी दिखाई जाएगी. सचिन पाठक के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज़ को 21 अप्रैल से वूट सेलेक्ट पर देखा जा सकेगा. 12. नीरज पांडे की 'ऑपरेशन रोमियो' का ट्रेलर आया नीरज पांडे की अगली फिल्म 'ऑपरेशन रोमियो' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये मलयालम फिल्म 'इश्क नॉट अ लव स्टोरी' का हिंदी रीमेक होगी. जिसमें शरद केलकर, किशोर कदम और भूमिका चावला नज़र आएंगी. मूवी 22 अप्रैल को रिलीज़ होगी. 13. कार एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल से डिसचार्ज हुईं मलाइका मलाइका अरोड़ा के कार एक्सीडें की खबर आई थी. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अब खबर है कि ऑब्ज़र्वेशन में रहने के बाद मलाइका को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 14. एक्टर प्रभास के घुटनों की होगी सर्जरी प्रभास की 'राधे-श्याम' फिल्म को लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. अब खबर है कि प्रभास अपने घुटनों की सर्जरी करवाने जा रहे हैं. जिसकी वजह से वो दो से तीन महीने तक शूटिंग नहीं करेंगे. 'साहो' फिल्म की शूटिंग के वक्त उन्हें चोट लगी थी. जिसके बाद उनके घुटनों की सर्जरी होनी थी. मगर बिज़ी शेड्यूल के चलते उन्होंने इसे टाल दिया था. 15. यूके में 'केजीएफ 2' की पांच हज़ार टिकटें बिक गईं यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2', 14 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. मगर इसकी दीवानगी अभी से ही लोगों में देखी जा सकती है. यूके में इस फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ 12 घंटे में इसकी पांच हज़ार टिकटें बिक चुकी हैं. ये पहली इंडियन फिल्म है जिसकी टिकटें यूके में इतनी ज़्यादा बिकी हैं. 16. थिएटर आर्टिस्ट कैनाकारी थ्यनगाराज का निधन मूवी एंड थिएटर आर्टिस्ट कैनाकारी थ्यनगाराज का निधन हो गया. वो 77 साल के थे. थनकराज कई फेमस मलयालम फिल्मों, जैसे 'अचारम अमीनी' , 'ओशारम ओमान' और 'अना पंचान' में नज़र आए थे. 17. राखी सावंत का नाम सुनकर गुस्सा गए मीका सिंह मीका सिंह जल्द ही टीवी पर अपने स्वयंवर शो 'मीका दी वोट्टी' में नज़र आने वाले हैं. जिसके प्रमोशन में हुए एक प्रेस मीट में वो राखी सावंत का नाम सुनकर गुस्सा गए. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब मीका से पूछा गया कि क्या उनके शो में राखी आएंगी तो मीका गुस्सा गए और हॉल से बाहर चले गए. बाद में सवाल पूछने वाले जर्नलिस्ट को बुलाया और दोनों के बीच बहस छिड़ गई. तो बस ये थीं आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. से रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()