500वें मैच में बनाए सिर्फ 8 रन, हेजलवुड और पर्थ की उछाल से चकमा खा गए रोहित
7 महीनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए पूर्व कप्तान Rohit Sharma 8 रन ही बना सके. पर्थ की उछाल भरी पिच पर उन्हें Josh Hazlewood ने फंसा लिया.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए पर्थ में चल रहा पहला वनडे बहुत खास है. ये उनका 500वां इंटरनेशनल मैच है. 2021 के बाद पहली बार वह बतौर कप्तान नहीं खेल रहे हैं. साथ ही अब क्योंकि वह क्रिकेट के अन्य दोनों फॉर्मेट टेस्ट और टी20 को अलविदा कह चुके हैं, इसलिए उनके फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन, उनकी ये इंटरनेशनल वापसी सिर्फ 14 बॉल्स की रही. पर्थ की उछाल भरी पिच पर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने उन्हें फंसा लिया. वो स्लिप में खड़े डेब्यूटांट मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) को आसान कैच थमा बैठे. वहीं, उन्हीं की तरह 7 महीने बाद वापसी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी ये मैच खास नहीं रहा. वह खाता भी नहीं खोल सके.
पर्थ के ओवरकास्ट और उछाल ने बिगाड़ा कमबैकदरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. इस दौरान पहली बार वनडे में कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने भी माना कि अगर वह भी टॉस जीतते तो बॉलिंग का विकल्प चुनते. बहरहाल, ये टीम इंडिया की वनडे में लगातार 16वीं टॉस हार है. ऐसे में पर्थ की उछाल और ओवरकास्ट कंडीशन ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के कमबैक को बिगाड़ दिया.
रोहित जहां 14 बॉल्स में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, विराट अपना खाता भी नहीं खोल सके. रोहित ने एक चौका लगाया, लेकिन जोश हेजलवुड ने उन्हें स्लिप में फंसा लिया. वह उनकी अतिरिक्त उछाल वाली बॉल पर चकमा खा गए. वहीं, विराट कोहली शुरू से संघर्ष करते दिखे. मिचेल स्टार्क के सामने एक ओवर मेडन खेलने के बाद उनके अगले ओवर की पहली बॉल पर वह बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े कूपर कॉनोली को कैच थमा बैठे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तरह वह यहां भी शरीर स दूर जाती बॉल पर अपना बल्ला फेंक बैठे.
गिल के लिए भी अच्छा नहीं रहा कप्तानी डेब्यूदोनों दिग्गज प्लेयर्स के अलावा टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल के लिए भी ये मैच खास है. वह पहली बार इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन, बल्ले से उनका दिन भी बहुत साधारण ही रहा. 18 बॉल्स की उनकी इनिंग पर नाथन एलिस ने अपनी पहली बॉल पर विराम लगा दिया. विकेट के पीछे की तरफ जाती वाइड बॉल को छेड़कर शुभमन ने विकेटकीपर जोश फिलिप को एक आसान कैच थमा दिया. बारिश के कारण मैच रुकने से पहले टीम इंडिया 11.5 ओवर में महज 37 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी है. श्रेयस अय्यर 6 और अक्षर पटेल 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : रिंकू सिंह को टी20 क्रिकेटर बताते थे, रेड बॉल क्रिकेट में वो द्रविड़, यशस्वी से भी आगे हैं
नीतीश का वनडे डेब्यूतीनों टॉप ऑडर के बैटर्स के अलावा ये मैच एक और प्लेयर के लिए खास है. वह हैं ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले नीतीश का वनडे डेब्यू भी अब इसी मैदान पर हुआ है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कैप थमाई. इस मुकाबले में पिच की बाउंस और कंडीशंस को देखते हुए टीम इंडिया ने 3 पेसर और एक पेस ऑलराउंडर के साथ खेलने का विकल्प चुना है. वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भी टीम में शामिल हैं, लेकिन यहां की पिच उन्हें कितना मदद करती है ये देखने लायक होगा. प्रसिद्ध कृष्णा को इस मैच में मौका नहीं मिला है. मोहम्मद सिराज का साथ इस मैच में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा देंगे.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छीवहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो, नियमित कप्तान पैट कमिंंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श टीम की कमान संभाल रहे हैं. टीम के कई रेगुलर प्लेयर्स के चोटिल होने के कारण टीम में अनुभव की कमी है. नीतीश की तरह ऑस्ट्रेलिया की ओर से बैटिंग ऑलराउंडर मिचेल ओवन और बैटर मैट रेनशॉ इस मुकाबले में अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, कूपर कॉनोली, जोश फिलिप जैसे कई प्लेयर्स हैं जिनके पास बहुत कम वनडे मुकाबलों का बहुत कम अनुभव है. हालांकि, बॉलिंग में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन एलिस ने एक-एक सफलता हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई है.
वीडियो: नेट सेशन के दौरान घुस आया फैन, रोहित शर्मा ने ऐसा क्या कि वीडियो वायरल हो गया