The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rinku Singh Goes Past Rahul Dravid Yashasvi Jaiswal With 165 In Ranji Trophy ap vs up

रिंकू सिंह को टी20 क्रिकेटर बताते थे, रेड बॉल क्रि‍केट में वो द्रविड़, यशस्वी से भी आगे हैं

भारतीय टी-20 टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार रिंकू सिंह ने इस सीजन के पहले रणजी मुकाबले के अंतिम दिन शतकीय पारी खेली. इस पारी के साथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Advertisement
Rinku singh, cricket news,ranji trophy
रिंंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में खेली शतकीय पारी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
18 अक्तूबर 2025 (Updated: 18 अक्तूबर 2025, 11:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) का टी20 वाला जलवा अब रेड बॉल में भी नजर आ रहा है. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और सेंचुरी लगा दी. एलीट ग्रुप ए के मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ रिंकू सिंह ने नाबाद 165 रनों की पारी खेली. इस पारी के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. रिंकू सिंह ने आंध्र के खिलाफ 273 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्कों के दम पर नाबाद 165 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 60.44 का रहा. इस शतकीय पारी के साथ रिंकू सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3400 से अधिक रन पूरे कर लिए हैं. उनका औसत 55 से ऊपर है. उनके नाम अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8 शतक और 22 अर्धशतक हो गए हैं. 

रिंकू सिंह का बड़ा रिकॉर्ड

रिंकू अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कम से कम 50 पारियों के बाद सबसे अधिक औसत रखने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में द्रविड़, सबा और जायसवाल से आगे निकल गए हैं. अपनी इस शतकीय पारी के बाद रिंकू का फर्स्ट क्लास में औसत 54.68 से 57.39 तक बढ़ गया है. वो अब न्यूनतम 50 पारियों के बाद सबसे अधिक औसत रखने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढें- 14 चौके, 7 छक्के, 34 बॉल्स में सेंचुरी! किरण नवगिरे, जिसने वीमेंस टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया

इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिग्गज खिलाड़ी विजय मर्चेंट का नाम है. उन्होंने 71.64 के औसत से 13,000 से अधिक रन बनाए थे. शांतनु सुगवेकर और केसी इब्राहिम इस लिस्ट में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इन तीनों के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज का औसत 60 से अधिक का नहीं है. 

मैच का हाल

मैच की बात करें तो, आंध्र प्रदेश ने पहली पारी में 470 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया. इसके जवाब में यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 178 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी. रिंकू ने 260 से ज्यादा गेंदें खेलीं और आंध्र के गेंदबाजों के सब्र की पूरी परीक्षा ली. रिंकू को विपरज निगम का साथ मिला, जिन्होंने 42 रन बनाए. दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 122 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. यूपी ने 169 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 471 रन बनाकर पारी को घोषित की और दोनों कप्तानों ने सहमति से मुकाबले को ड्रा पर छोड़ दिया.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया में एक सेंचरी लगाते ही 148 साल वाले इस रिकॉर्ड में शामिल हो जाएंगे विराट कोहली

Advertisement

Advertisement

()