The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jos Buttler credited Former Pakistani Cricketer Mushtaq Ahmed for his purple patch in IPL2022

बटलर ने किस पाकिस्तानी को दे दिया अपनी फॉर्म का क्रेडिट?

जॉस बटलर. IPL2022 में पर्पल कैप की रेस में बाकियों से काफी आगे चल रहे इंग्लिश दिग्गज. बटलर IPL2022 में अब तक तीन सेंचुरी मार चुके हैं. इनमें से दो तो कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ लगातार मैच में आई हैं. राजस्थान के लिए ओपनिंग करते हुए बटलर इस सीजन अलग ही लय में दिखे हैं.

Advertisement
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जॉस बटलर (फोटो - PTI/BCCI)
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जॉस बटलर (फोटो - PTI/BCCI)
pic
लल्लनटॉप
26 अप्रैल 2022 (Updated: 25 अप्रैल 2022, 02:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जॉस बटलर. IPL2022 में पर्पल कैप की रेस में बाकियों से काफी आगे चल रहे इंग्लिश दिग्गज. बटलर IPL2022 में अब तक तीन सेंचुरी मार चुके हैं. इनमें से दो तो कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ लगातार मैच में आई हैं. राजस्थान के लिए ओपनिंग करते हुए बटलर इस सीजन अलग ही लय में दिखे हैं.

उनकी ये फॉर्म देखते हुए लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं. तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. और इन सबके बीच बटलर ने अब खुद ही बता दिया है कि उनकी इस फॉर्म का कारण कौन है. बटलर के मुताबिक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मुश्ताक़ अहमद ने उनकी कमजोरी को ताकत में बदला है. क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक बटलर ने कहा,

'मुश्ताक़ अहमद ने मुझे हमेशा कहा कि पहले ऑफ-साइड पर मारे और फिर लेग साइड की ओर आओ. अगर आप सिर्फ लेग साइड की ओर देखेंगे. तो आप कभी भी गेंद को ऑफ-साइड की ओर नहीं मार पाएंगे.'

31 साल के बटलर ने अब तक सात मैच में 81.83 की ऐवरेज के साथ कुल 491 रन बनाए हैं. उनकी इस बैटिंग के दम पर राजस्थान की टीम लगातार प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. साल 2008 की चैंपियन ये टीम अभी पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. टीम ने सात में से पांच मैच जीते हैं. और उनका नेटरनरेट +0.432 का है.

जबकि अपनी बैटिंग के लिए बटलर ने ऑरेंज कैप कब्जा रखी है. एक और शतक मारने के साथ ही वह एक ही IPL सीजन में चार शतक मारने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे. बटलर निश्चित तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले RR के अगले मैच में ही यह कारनामा करना चाहेंगे. 26 अप्रैल, मंगलवार को होने वाला यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन मैदान, पुणे पर खेला जाएगा.

RCB अभी पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है. टीम ने आठ में से पांच मैच जीते हैं. जबकि तीन गंवाएं हैं. हालांकि इस टीम का नेटरनरेट बहुत खराब है. टीम का नेटरनरेट अभी -0.472 का है. फाफ डु प्लेसी की इस टीम के लिए दिनेश कार्तिक और खुद कप्तान को छोड़कर तीसरा कोई बल्लेबाज रन नहीं कर पा रहा है.

IPL 2022: KL राहुल की बल्लेबाजी की बात से साफ समझ आ जाएगा ये टीम चैम्पियन है

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()