The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jay Shah unopposed ICC chair selection deal was to send India to Pakistan for Champions Trophy 2025

पाकिस्तान का मास्टर स्ट्रोक... जय शाह के ICC जाने से पाकिस्तान को ये फायदा!

जय शाह अब BCCI छोड़, ICC पर राज़ करेंगे. उनके सेलेक्शन पर किसी सदस्य देश ने आपत्ति नहीं की. यानी वह इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं. अब पता चला है कि इसमें पाकिस्तान का फायदा है.

Advertisement
Jay Shah (Photo - PTI)
जय शाह (फोटो - PTI)
pic
गरिमा भारद्वाज
28 अगस्त 2024 (Updated: 28 अगस्त 2024, 08:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI सेक्रेटरी जय शाह अब ICC के नए चेयरपर्सन हैं. मंगलवार, 27 अगस्त को इस बात का ऐलान हुआ कि जय शाह अब ICC को चलाएंगे. कुछ दिनों से ये ख़बरें लगातार चल रही थी कि जय शाह निर्विरोध इस पोजिशन पर पहुंचने वाले हैं. और ऐसा हुआ भी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से तो जय शाह को सपोर्ट मिला ही. इनके साथ पाकिस्तान ने भी जय शाह का विरोध नहीं किया.

अब ऐसा कैसे हुआ, इस बारे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बताया है. उनका कहना है कि जय शाह पाकिस्तान के लिए काम करेंगे. और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंडियन टीम को पाकिस्तान भेजेंगे. द स्पोर्टिंग न्यूज़ से लतीफ बोले,

'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जय शाह के अपाइंटमेंट का विरोध एक कारण से नहीं किया. मैं सोचता हूं कि वहां ऐसा समझा जाता है. अगर इंडियन टीम आएगी, तो ये उनकी सरकार के सपोर्ट के साथ जय शाह के एफर्ट्स से होगा.'

ये भी पढ़ें - पता नहीं किस... चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान जाने पर बोले राजीव शुक्ला!

टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर लतीफ आगे बोले,

'आधा अप्रूवल तो पहले ही मिल चुका है. इंडिया, पाकिस्तान आ रहा है.'

बताते चलें, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के होस्टिंग राइट्स पाकिस्तान के पास हैं. टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर BCCI ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. ना ही उन्होंने ये बताया है कि वो कैसे इस इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं. आपको याद होगा, एशिया कप 2023 के होस्टिंग राइट्स भी पाकिस्तान के पास थे. लेकिन जय शाह वाली BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था.

उन्होंने कहा था कि भारतीय सरकार, टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगी. जिसके बाद इस इवेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया गया था. इंडिया के मैच श्रीलंका में हुए थे, जबकि पाकिस्तान ने अपने कुछ मैच घर में खेले. इंडिया-पाकिस्तान मैच भी श्रीलंका में हुआ था. अब ऐसे में फ़ैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार की चैम्पियंस ट्रॉफी भी शायद इसी फॉर्मेट में होगी.

इस मामले में पाकिस्तान की तरफ से खूब बयानबाज़ी चल रही है. पाकिस्तानी बोलर हसन अली ने कहा था कि इंडिया के बिना भी टूर्नामेंट हो सकता है. समा टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा था,

‘अगर हम खेलने के लिए भारत जा रहे हैं, तो उन्हें भी यहां आना चाहिए. कई लोग बहुत दफ़ा बोल चुके हैं कि खेलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए. लेकिन अगर आप दूसरे एंगल से देखें तो कई भारतीय प्लेयर्स इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि वो पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं. इसलिए, ऐसा नहीं है कि टीम आना नहीं चाहती, वो निश्चित तौर पर आना चाहते हैं. लेकिन जाहिर तौर पर उन्हें अपनी पॉलिसीज़, देश और बोर्ड का ध्यान रखना है.

हमारे PCB के चेयरमैन पहले बोल चुके हैं कि अगर चैंपियंस ट्रॉफ़ी पाकिस्तान में होनी है, तो पाकिस्तान में ही होगी. अगर भारत नहीं आना चाहता, हम उनके बिना खेल लेंगे. क्रिकेट पाकिस्तान में होना चाहिए और अगर भारत नहीं खेलना चाहता, तो इसका मतलब ये नहीं है कि क्रिकेट खत्म हो गया. भारत के अलावा बहुत सारी टीम्स हैं.'

वहीं, पाकिस्तानी टीम के पूर्व कैप्टन शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया का स्वागत किया था. न्यूज़ 24 पर उन्होंने कहा था,

'मैं भारतीय टीम का स्वागत करता हूं. उन्हें पाकिस्तान आना चाहिए. जब भी मैं पाकिस्तानी टीम के साथ भारत गया, मुझे बहुत सम्मान और प्यार मिला. ऐसे ही, जब भारतीय टीम 2005 में यहां आई थी, उन्हें बहुत सारा सम्मान और प्यार मिला था. उन्होंने यहां की मेहमाननवाजी का खूब लुत्फ़ उठाया. मैं सोचता हूं कि क्रिकेटर्स के रिश्ते और क्रिकेट टीम्स के दौरों को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए. स्पोर्ट्स को राजनीति से दूर रखना चाहिए. भारत वाले पाकिस्तान आएं, पाकिस्तान वाले भारत जाएं, इससे खूबसूरत और क्या हो सकता है.'

आपको बता दें, पाकिस्तानी ड्रॉफ्ट के अनुसार, आठ टीम्स का ये टूर्नामेंट 19 फरवरी 2025 से होना है. टूर्नामेंट की शुरुआत कराची में होगी. जबकि लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में इसका फ़ाइनल होगा. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट का शेड्यूल ICC को सौंप दिया है.

वीडियो: जय शाह ICC चेयरमैन बने, गद्दी संभालने से पहले क्या बोले?

Advertisement