The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jay Shah and Roger Binny should go and talk to Ishan Kishan said former president Sourav Ganguly

जय शाह और बिन्नी जाकर... ईशान किशन मामले पर सौरव गांगुली की दो टूक!

Ishan Kishan Contract पर खूब चर्चा हो रही है. इस चर्चा में अब पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली भी शामिल हो गए हैं. उनका मानना है कि जय शाह और रॉजर बिन्नी को जाकर ईशान से बात करनी चाहिए.

Advertisement
Ishan Kishan, Jay Shah
ईशान किशन मामले पर बोले हैं सौरव गांगुली (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
2 मार्च 2024 (Published: 07:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ishan Kishan और Shreyas Iyer. हाल ही में इन दोनों को BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से हटा दिया गया. और इस मसले पर लगातार चर्चा हो रही है. ईशान और श्रेयस ने लगातार BCCI की बात नहीं मानी. लगातार कहे जाने के बावजूद यह दोनों रणजी ट्रॉफ़ी खेलने नहीं उतर रहे थे. इसी बात से गुस्सा होकर BCCI ने ये फ़ैसला किया.

अब इस फैसले पर खूब चर्चा हो रही है. कई लोग BCCI के इस फैसले के खिलाफ़ हैं तो कई लोगों ने इसका सपोर्ट किया है. खासतौर से अय्यर को खूब सपोर्ट मिल रहा है. इस मामले पर अब पूर्व कप्तान और बोर्ड प्रेसिडेंट रहे सौरव गांगुली ने भी राय दी है. गांगुली ने कहा कि वह रणजी में ना खेलने के ईशान और श्रेयस के फैसले से आश्चर्यचकित थे. हालांकि इसके बाद भी उनका मानना है कि सेक्रेटरी जय शाह, प्रेसिडेंट रॉजर बिन्नी और चीफ़ सेलेक्टर अजित आगरकर को ईशान किशन से बात करनी चाहिए.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए गांगुली बोले,

'मैं सोचता हूं कि ये पहली बार है कि किसी ने घरेलू लाल गेंद की क्रिकेट में ना खेलने का फैसला किया है, नहीं तो सभी लोगों ने खाली वक्त में रणजी ट्रॉफ़ी खेली है. मुझे यकीन है कि BCCI ठीक एक्शन लेगा. BCCI सेक्रेटरी जय शाह, प्रेसिडेंट रॉजर बिन्नी और सेलेक्टर्स को ईशान किशन से बात करनी चाहिए. उन्होंने खूब रणजी और सफेद गेंद की क्रिकेट खेली है. क्या इससे वह खराब प्लेयर बन गए, नहीं?'

यह भी पढ़ें: इंजेक्शन, दर्द, छुट्टी नहीं मिली... श्रेयस अय्यर के कैंप से आई ये सफाई सुनी क्या?

गांगुली ने अपनी IPL फ़्रैंचाइज़ दिल्ली कैपिटल्स का भी हवाला दिया. वह यहां पर डायरेक्टर की पोजिशन में हैं. गांगुली ने कहा कि उनकी फ़्रैंचाइज़ के सारे प्लेयर्स डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. वह बोले,

'दिल्ली कैपिटल्स के सारे प्लेयर्स ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी, विजय हजारे ट्रॉफ़ी और रणजी ट्रॉफ़ी खेली है. यहां तक कि ईशांत शर्मा ने भी रणजी मैच खेले. खलील अहमद ने लंबे वक्त के बाद पूरा सीजन खेला. हमने ऑफ़ सीजन में उनके साथ काम किया और उन्हें रणजी खेलने के लिए फ़िट किया. यहां बस एक या दो ऐसे लोग हैं जिन्होंने डॉमेस्टिक नहीं खेला. उनसे भी बात की जाएगी.'

बता दें कि ईशान पर कुछ नई बातें भी सामने आई हैं. क्रिकइंफ़ो का दावा है कि BCCI ने ईशान को इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में खेलने के लिए बुलाया था. लेकिन ईशान ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वह अभी मैच फ़िट नहीं हैं. उनके बड़ौदा में पंड्या ब्रदर्स के साथ ट्रेनिंग करने की ख़बरों को भी खूब चर्चा मिली थी.

वीडियो: हार्दिक पांड्या को A ग्रेडिंग मिलने पर उठे सवाल, BCCI ने सफाई में क्या कहा?

Advertisement