'आप बोनस में मिले हो' ये सुनने के बाद बुमराह ने जो किया पैपराजी भूल नहीं पाएंगे
भारतीय पेसर Jasprit Bumrah मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी पर भड़क गए. Delhi Test जीतने के बाद बुमराह घर मुंबई लौट गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है.

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बहुत जल्द गुस्सा नहीं होते हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर उनका गुस्सा करते एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी पर भड़कते दिख रहे हैं. दरअसल, 14 अक्टूबर को दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया. इस सीरीज में वैसे तो स्पिनर्स का बोलबाला रहा, लेकिन इसके बावजूद बुमराह ने 7 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. इस जीत के बाद बुमराह वापस मुंबई अपने घर लौट रहे थे. तभी एयरपोर्ट पर पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद बुमराह ने उनके साथ जो किया शायद वो कभी भूल नहीं पाएंगे.
वीडियो में क्या दिखा?दरअसल, ये वीडियो 15 अक्टूबर का है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही बुमराह को पैपराजी ने घेर लिया है. इस पर बुमराह कहते हैं,
मैंन बुलाया ही नहीं. तुम किसी और के लिए आए हो, आ रहे होंगे वो.
हालांकि, इसके बावजूद फोटोग्राफर्स उनसे फोटो खींचवाने की जिद करने लगते हैं. उनमें से एक कहता है,
बुमराह भाई, आप बोनस में मिले हो हमें.
ये सुन बुमराह और भड़क जाते हैं. वो कहते हैं,
अरे भाई हटो, मेरी गाड़ी के पास जाने दो मुझे.
ये भी पढ़ें : 'कहीं ज्यादा पागल...', केबीसी 17 के वायरल किड के बचाव में आए वरुण ने ट्रोलर्स को सुना दिया
डीआरएस के फैसले पर भी भड़के थे जसप्रीतइससे पहले, दिल्ली टेस्ट के दौरान भी बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसमें वो अंपायर से टेक्नोलॉजी में खामी पर बहस करते नजर आए थे. दरअसल, मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में बैटिंग के दौरान डीआरएस के एक फैसले से बुमराह खुश नहीं थे. बुमराह ने सेंचुरी जड़ने वाले विंडीज ओपनर जॉन कैंपबेल के पैड्स पर बॉल मारा था. वो स्टंप के सामने भी थे. लेकिन, इनसाइड एज का संदेह होने के कारण अंपायर ने आउट नहीं दिया.
बुमराह ने जब इस फैसले को रिव्यू किया तो स्निकोमीटर पर हलचल दिखी. उसी वक्त बॉल ने बैट को क्रॉस किया था. साथ ही बैट जमीन पर भी लगी थी. ऐसे में अंपायर ने इनकन्क्लूजिव एविडेंस होने के कारण बैटर के फेवर में फैसले दिया क्योंकि ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया था. बुमराह इसे बर्दाश्त नहीं कर सके. वो अंपायर के पास गए और अपना ऑनेस्ट ओपिनियन रख दिया. बुमराह ने अंपायर से कहा, ‘आपको भी पता है ये आउट है, लेकिन टेक्नोलॉजी इसे प्रूव नहीं कर सकती.’ उनकी ये बात बॉलिंग एंड पर लगी स्टंप माइक पर भी रिकॉर्ड हो गई.
बुमराह अब टी20 सीरीज खेलेंगेदरअसल, बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इसी कारण वह टीम इंडिया के साथ अभी पर्थ नहीं गए हैं. हालांकि, वह 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम में शामिल हैं. ऐसे में वो अगले सप्ताह तक ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं. पिछले महीने एशिया कप फाइनल खेलने के तीन दिन के भीतर बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में भी खेले थे. वहां एकतरफा जीत मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि बुमराह को दिल्ली टेस्ट में रेस्ट दिया जाएगा, लेकिन पेसर ने इसके बाद दिल्ली टेस्ट में भी बॉलिंग की. वेस्टइंडीज ने जब दूसरी इनिंग में फॉलोऑन खेलते हुए 9वें विकेट के लिए 79 रनों की पार्टनरशिप कर ली, तो कप्तान गिल ने बुमराह का रुख किया और उन्होंने ही इस पार्टनरशिप को तोड़ा. इसके बाद टीम इंडिया ने चौथी इनिंग में 3 विकेट पर 121 रन के टारगेट को चेज कर लिया.
वीडियो: जसप्रीत बुमराह पर वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर उठे सवालों पर मोहम्मद सिराज ने ये जवाब दिया