The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jasprit Bumrah likely to miss champions trophy group stage matches reports

पाकिस्तान समेत चैंपियंस ट्रॉफी के इन मुकाबलों में नहीं खेलेंगे बुमराह! क्या बात पता चली है?

Jasprit Bumrah चोटिल होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे.

Advertisement
Champions Trophy, Jasprit Bumrah, Injury
जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज के मैच मिस कर सकते हैं (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
12 जनवरी 2025 (Updated: 12 जनवरी 2025, 03:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). स्टार पेसर को लेकर जो खबर सामने आई है, उसने इंडियन टीम की परेशानी को बढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह चोटिल होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. ग्रुप स्टेज में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से है. जबकि टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम का सामना करेगी.

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे, इस वजह से दूसरी इनिंग में बॉलिंग भी नहीं कर पाए थे. शुरुआत में ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि उनकी चोट गंभीर नहीं है. लेकिन अब इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह की पीठ में सूजन है. इस वजह से उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है, जहां उनकी रिकवरी की निगरानी की जाएगी.

रिपोर्ट में BCCI के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि बुमराह को पूरी तरह से फिट होने में मार्च के पहले हफ्ते तक का वक्त लग सकता है.  सूत्र के मुताबिक, 

“वो (बुमराह) अपने रिहैब के लिए NCA जाएंगे. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है. इस वजह से NCA उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा और वो अगले तीन सप्ताह तक वहीं रहेंगे. लेकिन इसके बाद भी वहां उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे. भले ही वो कोई प्रैक्टिस मैच ही क्यों ना हो, ताकि उनकी मैच फिटनेस का पता चल सके.”

12 फरवरी तक स्क्वाड में हो सकता है बदलाव

अब समस्या ये है कि अगले महीने से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का अनाउंसमेंट भी होना है. ऐसे में सेलेक्टर्स इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या 15 सदस्यीय टीम में बुमराह का नाम शामिल किया जाए या उन्हें टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया जाए. रिपोर्ट में ऐसा भी बताया गया है कि BCCI की तरफ से ICC को एक अस्थायी टीम सौंपी जा सकती है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में बदलाव 12 फरवरी तक किए जा सकते हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स को बुमराह की फिटनेस पर नजर रखने का समय मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम का एलान, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी

बात बुमराह की करें तो वो 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह चुके हैं. साल 2023 में उन्हें पीठ की सर्जरी भी करानी पड़ी थी. वो IPL 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से भी बाहर रहे थे. हालांकि, बुमराह ने जब से मैदान पर वापसी की, तब से उनका प्रदर्शन दमदार रहा है. चाहे वो T20I वर्ल्ड कप 2024 हो या वनडे वर्ल्ड कप 2023, बुमराह ने हर टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाया है. वहीं, हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए और वो ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे थे. 
 

वीडियो: जसप्रीत बुमराह के लिए गिलक्रिस्ट ने जो कहा, फैन्स को अच्छा नहीं लगेगा

Advertisement