The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jasprit Bumrah is struggling not on peak in asia cup 2025 claims mohammad kaif

'वो अपने पीक पर नहीं...', बुमराह को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर ने बहुत कुछ कह दिया

एशिया कप 2025 में बुमराह ने UAE के खिलाफ पॉवरप्ले में 3 ओवर में 19 रन दिए और 1 विकेट लिया. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट निकला. ओमान के खिलाफ वो मैच नहीं खेले. सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ तो एक भी विकेट नहीं ले सके.

Advertisement
mohammad kaif, jasprit bumrah, ind vs pak
मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह पर दिया बड़ा बयान. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
23 सितंबर 2025 (Published: 09:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार धूल चटाई. इस जीत में सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया, लेकिन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) एक खिलाड़ी से नाखुश दिखे. मैच के बाद मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी पर अपनी राय रखी और कहा कि ये गेंदबाज रंग में नहीं दिखा.

बुमराह की गेंदबाजी से हैरान हैं कैफ

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

इस मैच में जसप्रीत बुमराह लय में नहीं दिखे .मैच शुरू होने से पहले ही वो दबाव में थे. मैच के दौरान जब भी वो यॉर्कर फेंकने की कोशिश करते, उनकी गेंदें फुल टॉस हो जाती. मैंने जसप्रीत बुमराह को देखा है इससे पहले. दुनियां उन्हें सटीक यॉर्कर फेंकने के लिए जानती है. मुझे याद भी नहीं कब उन्होंने इतने फुल टॉस गेंद फेंकी होंगी. इस मैच में कई बार तो गेंद कमर की ऊंचाई तक पहुंच गई. कई बार पाकिस्तानी बल्लेबाज उसे हिट करने में कामयाब रहे.

लय में नहीं है जसप्रीत बुमराह

इस एशिया कप में जसप्रीत बुमराह पावरप्ले में लगातार 3 ओवर डालते हैं. इससे उनके पास इनिंग्स के अंत में डालने के लिए सिर्फ एक ओवर बचता है. इससे  मोहम्मद कैफ सहमत नहीं है.  कैफ ने  कहा,

मुझे लगता है कि उनकी चोट इसकी वजह हो सकती है. इसी चोट के साथ उन्होंने इंग्लैंड दौरे भी किया था. उन्होंने वहां तीन टेस्ट मैच खेले. वहां स्ट्रगल भी किया. लगता है उसके बाद उन्होंने मन बना लिया है की वह लगातार तीन ओवर फेंकेंगे. अगर आप उनके पहले के बोलिंग मैप को देखे तो पहले वो पहला ओवर, फिर 13वां, फिर 17वां और आखिर में 19वां ​​ओवर फेंका करते थे. मुंबई इंडियंस के लिए वो ऐसे ही मैनेज करते थे. अब मैं एक नया चलन देख रहा हूं. जहां बुमराह को लगातार तीन ओवर दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया ए से होने वाले दूसरे टेस्ट से ऐन पहले मुंबई लौटे 

बुमराह पीक पर नहीं है

एशिया कप 2025 में बुमराह ने यूएई के खिलाफ पॉवरप्ले में 3 ओवर में 19 रन दिए और 1 विकेट लिया. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट निकला. उसके बाद जब  सुपर-4 में पाकिस्तान से फिर से सामना हुआ तब उन्होंने 3 ओवर में 34 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके.

इस परफॉरमेंस के बाद मोहम्मद कैफ का गुस्सा इतना ज़्यादा था कि उन्होंने यह तक कह दिया कि बुमराह अपने पेस के साथ संघर्ष कर रहे है. अब उनकी बोलिंग अपने पीक पर भी नहीं है. मोहम्मद कैफ ने कहा,

मुझे लगता है कि कहीं न कहीं वह अपने पीक पर नहीं है. बुमराह, जो अपनी गति और सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते है, अब वो जूझते नजर आ रहे है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही इसका हल निकल लेंगे. इसमें कोई शक नहीं कि वह एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं.

अब इंडिया का अगला मैच बांग्लादेश के साथ है. ये मैच 24 सितम्बर को खेला जायेगा. इंडिया पहले ही सुपर-4 का एक मैच जीत कर फाइनल की तरफ अपना कदम बढ़ा चुकी है.

 

                                                                                              (ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे अंकित ने लिखी है)

वीडियो: ‘गन सेलिब्रेशन’ करके फरहान ने दिया पाकिस्तानी होने का सबूत, लोगों ने भी जमकर लताड़ा

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()