'टर्मिनेटर' बुमराह के फ़ैन हुए स्टीव स्मिथ और फ़्लेमिंग, एडिलेड टेस्ट से पहले की जमकर तारीफ
जसप्रीत बुमराह टर्मिनेटर हैं. ऐसा दावा किया है एक पूर्व ऑस्ट्रेलियन पेसर ने. पर्थ टेस्ट में भारत की बड़ी जीत के बाद, पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन स्टीव स्मिथ भी बुमराह के फ़ैन हो गए हैं. स्मिथ का कहना है कि बुमराह कम्प्लीट पैकेज हैं.
जसप्रीत बुमराह एक कम्प्लीट पैकेज हैं. ऐसा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को लगता है. स्मिथ ने पर्थ टेस्ट के बाद, बुमराह की खूब तारीफ़ की. पर्थ टेस्ट में आठ विकेट लेने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था. पहली पारी में इन्होंने पांच, जबकि दूसरी में तीन विकेट लिए थे.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए स्मिथ बोले,
'वह जिस तरह बाक़ी लोगों से अलग अंदाज में भागते हैं, और फिर उनके एक्शन का अंतिम हिस्सा एकदम अलग है. मैं उनकी ठीकठाक गेंदों का सामना कर चुका हूं. हर बार, जब आप उनका सामना करते हैं, आपको रिदम पाने में कई गेंदें खर्च करनी पड़ती हैं. वह बाक़ी लोगों की तुलना में आपके ज्यादा क़रीब आकर गेंद डिलिवर करते हैं. उनका यही तरीका है.
शायद यह आपकी सोच से कहीं ज्यादा जल्दबाजी में एक्ट करने पर मजबूर करता है. और फिर उनका अजीब एक्शन. आप इन सारी चीजों को उनके स्किल सेट के साथ मिला दीजिए. वह गेंद को रिवर्स स्विंग करा सकते हैं. अच्छी स्लोअर गेंद डाल सकते हैं, अच्छी बाउंसर फेंक सकते हैं. एक बोलर के रूप में वह कम्प्लीट पैकेज हैं.'
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ के ना बिकने पर बोले दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, इसकी जरूरत…
स्मिथ के साथ, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर डैमियन फ़्लेमिंग ने भी बुमराह को खूब सराहा. फ़्लेमिंग तो कई कदम आगे जाते हुए बुमराह को टर्मिनेटर बता गए. फ़्लेमिंग ने कहा,
'वह टर्मिनेटर हैं. है कि नहीं? उन्हें अपनी ताकत पता है और वह हमेशा ही सामने वाले की कमजोरियों की तलाश में रहते हैं. मैं सोचता हूं कि वह ये काम अपनी प्रवृत्ति के चलते करते हैं, रनअप लंबा नहीं है, लेकिन मैं देख सकता हूं कि उन्होंने ये गेंद डाली और फिर अगली गेंद की प्लानिंग करने लगे.'
साल 2018-19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की एक स्लोअर गेंद का ज़िक्र करते हुए फ़्लेमिंग बोले,
'लंच से पहले के ओवर में शॉन मार्श का वो प्रसिद्ध विकेट है ना. मैं उस वक्त कॉमेंट्री कर रहा था और मैं लगभग समझ गया था कि क्या होने वाला है. बस उनको पीछे धकेलते रहे जिससे उनका वजन पिछले पैर पर रहे, और फिर उन्होंने वो कमाल की स्लोअर गेंद डाली और विकेट ले गए. वहां या तो स्लोअर गेंद आने वाली थी या फिर एक तेज यॉर्कर. इसलिए मैं सोचता हूं कि वह बहुत चतुर हैं, लेकिन अब उनके पास आउट स्विंगर्स, इन स्विंगर्स, ऑफ़-कटर्स, स्लोअर बॉल, कमाल की यॉर्कर, बाउंसर जैसी सारी स्किल्स हैं.
जब आपके पास ज्यादा स्किल्स होती हैं, आपके पास ज्यादा ऑप्शन होते हैं. टर्मिनेटर की तरह, वह हमेशा बल्लेबाजों को घूरते रहते हैं. और बल्लेबाज को ये पता होता है, फिर भी उन्हें नहीं पता होता कि क्या होने वाला है. ना सिर्फ़ बुमराह के पास बहुत ज्यादा स्किल्स हैं, बल्कि वह इनके प्रयोग में भी पूरी दुनिया से बेहतर हैं.'
पांच टेस्ट की सीरीज़ में 1-0 की लीड ले चुकी टीम इंडिया 6 दिसंबर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इस डे-नाइट टेस्ट से पहले टीम प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ एक प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी.
वीडियो: Champions Trophy 2025: ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को क्या सलाह दी है?