The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Dilip Vengsarkar said It A Real Shame on Selectors For Ignoring Sarfaraz Khan

'उनका न खेलना शर्मनाक है', सरफराज खान के लिए इस पूर्व खिलाड़ी बात सेलेक्टर्स को अच्छी नहीं लगेगी

सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए पिछला टेस्ट 15 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वह टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. हालांकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है.

Advertisement
sarfaraz KHAN, dilip Vengsarkar, cricket news
सरफराज खान को मिला दिलीप वेंगसरकर का साथ. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
1 जनवरी 2026 (Published: 01:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

घरेलू क्रिकेट में स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का जलवा कायम है. सरफराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में 75 गेंद में 14 छक्कों की मदद से 157 रन की विस्फोटक पारी खेलकर 2025 का अंत शानदार अंदाज में किया. उनकी इस पारी के बाद फिर से यह सवाल उठने लगे हैं कि सरफराज टीम में क्यों नहीं है. पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने सरफराज के सलेक्शन न होने को शर्मनाक बताया.

सरफराज खान को टीम में देखना चाहते हैं वेंगसरकर  

सरफराज खान ने केवल टेस्ट में इंटरनेशनल डेब्यू किया है. वह वनडे और टी20 में जगह नहीं बना पाए हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन दोनों फॉर्मेट में कमाल का है. वेंगसकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को कहा,

सच कहूं तो, मुझे यह बात बिल्कुल समझ नहीं आती कि उन्हें भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में क्यों नहीं चुना गया, जबकि उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, यहां तक कि भारत के लिए भी जब उन्हें मौका मिला.

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला गया था जिसमें सरफराज खान ने अर्धशतक जमाया था. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 65 रन बनाए थे. दोनों के बीच अहम साझेदारी भी हुई थी. वेंगसरकर ने सरफराज खान की तारीफ करते हुए,

मैंने सरफराज और देवदत्त पडिक्कल को मार्च 2024 में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ एक साथ बल्लेबाजी करते देखा था. वह एक महत्वपूर्ण सेशन था. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और एक अहम साझेदारी बनाई, जिसने अंततः भारत को टेस्ट मैच जीतने में मदद की.  उसके बाद उन्हें दूसरा टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला. बेशक, वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, लेकिन उन्हें बिल्कुल भी मौका नहीं दिया गया, और यह बात मुझे वाकई हैरान करती है, क्योंकि वह खेल के सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. ऐसी प्रतिभा को नजरअंदाज किया गया है. यह वाकई शर्मनाक है!

सरफराज का घरेलू प्रदर्शन

सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए पिछला टेस्ट 15 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद  से वह टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. हालांकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों की बाढ़ ले आए थे. ऑक्शन से पहले उन्होंने 7 मैच में 329 रन ठोके थे, जिनमें राजस्थान के खिलाफ 22 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल थी. उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में एक शतक और 3 फिफ्टी आई थीं.  इसके बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स 75 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा. सरफराज को लंबे समय बाद ऑक्शन में कोई फ्रैंचाइजी मिली. सलेक्शन के बाद  विजय हजारे ट्रॉफी में भी सरफराज का शानदार प्रदर्शन जारी था.   4 मैच की 3 पारी में 1 फिफ्टी और 1 शतक आ चुका है. 

वीडियो: पूर्व इंग्लिश‍ क्रिकेटर ने क्यों रवि शास्त्री को इंग्लैंड का हेड कोच बनाने के लिए कहा?

Advertisement

Advertisement

()